Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड करें आधार, ये रहा आसान प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11004064

Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड करें आधार, ये रहा आसान प्रोसेस

अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट से Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं. यूआइडीएआइ ने उन लोगों की मदद करने के लिए ये कदम उठाया है जिनके मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हैं. जानिए तरीका. 

Aadhaar Card Download

नई दिल्ली: Aadhaar Card Latest News: आधार कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर है. कई बार आधार की जरूरत होती है लेकिन मोबाल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होने के कारण आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाता है. लेकिन अब आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. आधार कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है
  2. बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी डाउनलोड कर सकते 
  3. UIDAI ने यह ऐलान किया है

बिना मोबाइल नंबर डाउनलोड करें आधार 

आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (UIDAI) ने यह घोषणा की है. ये कदम उन लोगों की मदद करने के लिए उठाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ है. दरअसल, पहले यूजर्स को आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी. आइए जानते हैं बिना मोबाइल नंबर से आप आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रसोई गैस की सब्सिडी पर सरकार बना रही है योजना? जानिए किसके खाते में आएंगे पैसे

जानें आधार डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया 

1. इसके लिए आप सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘माई आधार’ पर टैप करें. 
2. अब आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें. 
3. अब आपको यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
4. यहां आप आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी दर्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एसबीआई कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! फ्री में मिलेंगे 2 लाख रुपये, फटाफट करें ये काम

5. इस प्रक्रिया के बाद, आप दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें. 
6. अगर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें.
7. अब आप अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
8. अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें
9. अब आपकी तरफ से दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा. 
10. इसके बाद, आप ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करें और फिर अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें. 
11. अब आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. 
12. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा. 
13. इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’का विकल्प चुनें. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news