फ्री कुछ भी नहीं, TV देखना है तो खर्च करने होंगे 153 रुपये/महीना, ऐसे चुनें चैनल
topStories1hindi488608

फ्री कुछ भी नहीं, TV देखना है तो खर्च करने होंगे 153 रुपये/महीना, ऐसे चुनें चैनल

TRAI के मुताबिक, एक चैनल के लिए दर्शक से अधिकतम 19 रुपये वसूले जा सकते हैं.

फ्री कुछ भी नहीं, TV देखना है तो खर्च करने होंगे 153 रुपये/महीना, ऐसे चुनें चैनल

नई दिल्ली: पहले टीवी देखने के लिए हर महीने एक निश्चित राशि केबल ऑपरेटर को देते थे या DTH रिचार्ज करवाते थे, उसके बदले सैकड़ों चैनल हम देख पाते थे. अगर आपने रिचार्ज नहीं करवाया तब भी फ्री टू एयर चैनल/फ्री चैनल्स की सुविधा का लाभ उठाते रहते थे. लेकिन, 1 फरवरी के बाद फ्री चैनल्स जैसा कुछ नहीं रह जाएगा. आपको सभी चैनल के लिए कुछ न कुछ पे करना होगा. TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) का कहना है कि नए नियम के तहत दर्शक अपनी पसंद के चैनल चुनने के लिए आजाद हैं.


लाइव टीवी

Trending news