Airtel की अफ्रीका में IPO लाने और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर करने की तैयारी
Advertisement
trendingNow1532141

Airtel की अफ्रीका में IPO लाने और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर करने की तैयारी

कंपनी अफ्रीका के 14 देशों में सेवाएं दे रही है. एयरटेल अफ्रीका के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी अपनी पूंजी बाजार की पृष्ठभूमि बनाने को लेकर मजबूत स्थिति में है. 

एयरटेल ने इसकी सूचना BSE को दी है. (फाइल)

नई दिल्ली: एयरटेल अफ्रीका ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) में सूचीबद्धता की योजना बनाई है. यह भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अनुषंगी (Subsidiary) है. भारती एयरटेल ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हमारी अनुषंगी कंपनी एयरटेल अफ्रीका ने आईपीओ लाने तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्धता की योजना बनाई है. इस बारे में दस्तावेज ब्रिटेन के वित्तीय व्यवहार प्राधिकरण के पास जमा कराए गए हैं.’’ 

एयरटेल अफ्रीका का इरादा नए शेयर जारी कर अपने कर्ज के बोझ को कम करने का है. कंपनी अफ्रीका के 14 देशों में सेवाएं दे रही है. एयरटेल अफ्रीका के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी अपनी पूंजी बाजार की पृष्ठभूमि बनाने को लेकर मजबूत स्थिति में है. मित्तल ने कहा कि हम अफ्रीका के बाजार में नौ साल पहले उतरे थे. आज एयरटेल अफ्रीका वहां के बाजार की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर है. 

Trending news