Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल का दूध भी महंगा, इस बार कंपनी ने की र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी
topStories1hindi1556175

Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल का दूध भी महंगा, इस बार कंपनी ने की र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी

Amul Hike Milk Price​: आपको बता दें अमूल की तरफ से इस साल दूध की कीमत में पहली बार इजाफा क‍िया गया है. इससे पहले अमूल ने 2022 में तीन बार दूध की कीमत में इजाफा क‍िया था.

Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल का दूध भी महंगा, इस बार कंपनी ने की र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी

Amul Milk Price Increase: प‍िछले द‍िनों मदर डेयरी की तरफ से दूध की कीमत बढ़ाने के बाद अब अमूल ने भी दूध की कीमत में इजाफा कर द‍िया है. अमूल की तरफ से दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रत‍ि लीटर तक का इजाफा क‍िया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद एक लीटर अमूल गोल्‍ड का दाम 63 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गया है. इसी तरह 1 लीटर अमूल ताजा (Amul Taaza) के ल‍िए अब 54 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, अमूल के गाय के दूध के ल‍िए 56 रुपये देने होंगे.


लाइव टीवी

Trending news