Mukesh Ambani-Anand Mahindra: क्यों US में अरबपति मुकेश अंबानी-आनंद महिंद्रा को बुक करनी पड़ी उबर, जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow11753669

Mukesh Ambani-Anand Mahindra: क्यों US में अरबपति मुकेश अंबानी-आनंद महिंद्रा को बुक करनी पड़ी उबर, जानकर रह जाएंगे हैरान

PM Modi US Visit: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी यूएस स्टेट डिनर में शरीक होने के लिए वॉशिंगटन गए थे. पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डिनर रखा था. 

Mukesh Ambani-Anand Mahindra: क्यों US में अरबपति मुकेश अंबानी-आनंद महिंद्रा को बुक करनी पड़ी उबर, जानकर रह जाएंगे हैरान

Mukesh Ambani Anand Mahindra Uber: भारत के मशहूर अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. हर दिन वह कोई न कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट कर मजेदार किस्सा साझा किया है. 

इस तस्वीर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अकूत दौलत होने के बावजूद अमेरिका में मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा के सामने कैब बुक करने की नौबत आ गई थी. 

दरअसल हुआ यूं कि आनंद महिंद्रा और मुकेश अंबानी की शटल गाड़ी छूट गई थी. इस कारण उनको अमेरिका में लौटते वक्त उबर बुक करनी पड़ी. लेकिन भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक और ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने उनको लिफ्ट दी और डेस्टिनेशन तक पहुंचाया. 

ट्वीट में क्या बोले महिंद्रा

ट्वीट में पूरा किस्सा आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे ख्याल से इसी को 'वॉशिंगटन मोमेंट' कहा जाता है. टेक हैंडशेक मीटिंग के बाद मुकेश अंबानी, वृंदा कपूर और मैं सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स के साथ बातचीत कर रहे थे और हमारी अगले लंच के लिए शटल बस छूट गई. हम उबर बुक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी हमें नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स नजर आईं.' इसके बाद सुनीता विलियम्स ने उनको डेस्टिनेशन तक पहुंचाया. 

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी यूएस स्टेट डिनर में शरीक होने के लिए वॉशिंगटन गए थे. पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डिनर रखा था. इस स्टेट डिनर में भारत की कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं. इनमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, इंदिरा नूयी और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शरीक हुए. 

यूएस विजिट पर क्या बोला उद्योग जगत

उद्योग जगत को उम्मीद है प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और रक्षा, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और एआई जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग बढ़ेगा. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ के मुताबिक, (सीआईआई) साझेदारी में एक नया चैप्टर जोड़ा गया है, जिसमें रक्षा, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष सहित रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग एवं एआई, क्वांटम, जैव-प्रौद्योगिकी और दूरसंचार जैसे उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अधिक मजबूत सहयोग देखने को मिलेगा.'

Trending news