Ashok Leyland ने किया धमाका, पांच गुना हो गया मुनाफा, इतने करोड़ पर पहुंचा
Advertisement
trendingNow11708215

Ashok Leyland ने किया धमाका, पांच गुना हो गया मुनाफा, इतने करोड़ पर पहुंचा

Ashok Leyland Share Price: इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 157.85 करोड़ रुपये रहा था. अशोक लेलैंड की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में यह 9,926.97 करोड़ रुपये रही थी.

Ashok Leyland ने किया धमाका, पांच गुना हो गया मुनाफा, इतने करोड़ पर पहुंचा

Ashok Leyland Truck Price: वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने चौथी तिमाही का शानदार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने तिमाही में पांच गुना मुनाफा दर्ज किया है जो कि काफी बढ़ी उलपब्धि है. साथ ही इससे ग्राहकों का रुझान भी देखने को मिलता है. कंपनी का जनवरी-मार्च, 2023 की तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 802.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.

शुद्ध लाभ
इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 157.85 करोड़ रुपये रहा था. अशोक लेलैंड की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में यह 9,926.97 करोड़ रुपये रही थी. मार्च तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 12,085.5 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 9,429.55 करोड़ रुपये रहा था.

शुद्ध घाटा
इस तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के दम पर समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में अशोक लेलैंड का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,361.66 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसे 285.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 26,237.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,672.6 करोड़ रुपये हो गई.

वाणिज्यिक वाहन
वहीं कंपनी के चेयरमैन का मानना है कि कंपनी आगे आने वक्त में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘अनुकूल वृहद-आर्थिक कारकों और स्वस्थ मांग आने से वाणिज्यिक वाहन उद्योग उत्साहित है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है.’’

जरूर पढ़ें:                                                                     

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news