जल्दी खरीद लें पॉलिसी, पिछले 7 साल में डबल हुआ इंश्योरेंस का प्रीमियम, ये रहा सबसे बड़ा कारण
अगर आपने भी अभी तक किसी तरह का इंश्योरेंस नहीं लिया है तो देर ना करें. आने वाले दिनों में इंश्योरेंस प्रीमियम और बढ़ सकता है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली (बृजेश कुमार). आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंश्योरेंस जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन लगातार बढ़ते मार्केट और नए प्लान की वजह से इंश्योरेंस लेना महंगा भी हो रहा है. इसलिए अगर आपने भी अभी तक किसी तरह का इंश्योरेंस नहीं लिया है तो देर ना करें. सरकार और इंश्योरेंस रेगुलेटर की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हेल्थ कवर लें. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का बढ़ना इसमें अड़ंगा बन सकता है. हाल में रिज़र्व बैंक की ओर से जारी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक सात साल में हेल्थ इंश्योरेंस का औसत प्रति व्यक्ति प्रीमियम करीब दोगुना हो गया है. 2010-11 में औसत प्रति व्यक्ति प्रीमियम 2,377 रु था. लेकिन 2017-18 तक आते-आते ये 4,595 रुपए हो गया.