BSNL ने लॉन्च किया शानदार प्लान, 80 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज मिलेगा 1GB डाटा
Advertisement

BSNL ने लॉन्च किया शानदार प्लान, 80 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज मिलेगा 1GB डाटा

 भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 80 दिनों की वैलिडिटी वाला एक और सस्ता प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान 399 रुपये का है. इस प्लान में 250 रुपये प्रतिदिन की कॉलिंग (Calling) मिल रही है. साथ ही रोजाना 1GB डाटा के साथ 100 SMS भी कर सकेंगे. ये नया प्लान 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 80 दिनों की वैलिडिटी वाला एक और सस्ता प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान 399 रुपये का है. इस प्लान में 250 रुपये प्रतिदिन की कॉलिंग मिल रही है. साथ ही रोजाना 1GB डाटा के साथ 100 SMS भी कर सकेंगे. ये नया प्लान 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा. लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 रुपये प्रति मिनट लोकल कॉल के लिए देने होंगे. जबकि लैंडलाइन और STD कॉल्स के लिए यूजर्स को 1.30 रुपये प्रति मिनट देने होंगे. 

  1. BSNL ने लॉन्च किया 399 रुपये का नया प्लान
  2. नए प्लान में रोजाना मिलेगा 1GB डाटा 
  3. 80 दिनों की होगी वैलिडिटी

BSNL दो पुराने प्लान बंद भी करेगी
नए प्लान के अलावा BSNL अपने 399 रुपये और 1,699 रुपये वाले दो पुराने प्लान को बंद भी करेगी. 15 अगस्त से ये दोनों प्लान बंद हो जाएंगे, उनकी जगह 399 रुपये वाला नया प्लान एक्टिवेट हो जाएगा. आपको बता दें कि BSNL का यह नया प्लान फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में मौजूद है और वहीं जो प्लान बंद हुए हैं वे भी इन्हीं दो सर्किल के हैं. 

ये भी पढ़ें: Microsoft ने लॉन्च किया नया Surface Duo स्मार्टफोन, iPhone से कहीं ज्यादा है कीमत

बता दें कि कुछ दिन पहले ही BSNL ने चेन्नई सर्किल में 147 रुपये का प्लान पेश किया है जिसके तहत ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling) मिल रही है. इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को कुल 10 जीबी डाटा भी मिलेगा. इस नए प्लान के अलावा कंपनी ने 247 रुपये के प्लान को अपडेट किया है जिसके बाद इसकी वैधता 36 दिनों की हो गई है. इससे पहले इसकी वैधता 30 दिनों की थी. वहीं 1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 439 दिन कर दी गई है.

VIDEO-

Trending news