सिर्फ 101 रुपए में खरीदें Vivo स्मार्टफोन, नए साल का सबसे जबर्दस्त ऑफर
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने 101 रुपए के डाउनपेमेंट पर स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर दिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः नए साल पर कंपनी ने जबर्दस्त ऑफर दिया है. अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो केवल 101 रुपए देकर वीवो का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. कंपनी ने वीवो नेक्स, वीवो V11, वीवो V11 प्रो और वीवो Y95 समेत अपने कई स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर दिया है. ऑफर का नाम है 'न्यू फोन, न्यू यू'. इस ऑफर में 101 रुपए की डाउनपेमेंट देकर आप 6 महीने की EMI पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.