असकावा ने महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार के उपायों की सराहना की.
Trending Photos
नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank- ADB) के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने में भारत की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) को 2.2 अरब डॉलर (लगभग 16,500 करोड़ रुपये) की मदद का भरोसा दिया.
असकावा ने महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार के उपायों की सराहना की. इन उपायों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम, उद्योगजगत को कर और अन्य राहत तथा 26 मार्च को घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक राहत पैकेज शामिल है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: विश्व पर मंडरा रहा महामंदी का साया, गरीबी की गर्त में चली जाएगी दुनिया की इतनी आबादी
सरकार ने तीन सप्ताह के देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों, महिलाओं और श्रमिकों को तत्काल नकद और राशन जैसी सहायता मुहैया कराने के लिए इस राहत पैकेज की घोषणा की है.
असकावा ने कहा, ‘‘एडीबी भारत की आपातकालीन जरूरतों में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम स्वास्थ्य क्षेत्र और गरीबों, अनौपचारिक श्रमिकों, छोटे तथा मझोले उद्योगों और वित्तीय क्षेत्र पर इस महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद के लिए 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर की तत्काल सहायता देने की तैयारी कर रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें: भारत ने इजराइल को भी भेजा हाइड्रोक्लोरोक्वइन, नेतन्याहू ने पीएम मोदी के लिए कही ये बात
एडीबी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान वह निजी क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर भारत के लिए एडीबी की सहायता को और बढ़ाया जाएगा। हम भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पास उपलब्ध सभी वित्त पोषण विकल्पों पर विचार करेंगे, जिसमें आपातकालीन सहायता, नीति आधारित ऋण और बजटीय समर्थन शामिल हैं.’’
LIVE TV