राहत! महीनेभर बाद सस्ता हुआ Diesel, जानें ताजा रेट
Advertisement
trendingNow1740665

राहत! महीनेभर बाद सस्ता हुआ Diesel, जानें ताजा रेट

काफी समय बाद आज डीजल के दाम (Diesel Price Today) कम हो गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लंबे अरसे बाद डीजल के रेट (Diesel rate) में आम जनता को राहत दी है. करीब महीनेभर बाद आज यानी गुरुवार को डीजल सस्ता हुआ है. 

राहत! महीनेभर बाद सस्ता हुआ Diesel, जानें ताजा रेट

नई दिल्ली: पेट्रोल के दामों (Petrol Price today) में तो आप लगातार हलचल देखते आ रहे हैं. लेकिन इस बीच काफी समय बाद आज डीजल के दाम (Diesel Price Today) कम हो गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लंबे अरसे बाद डीजल के रेट (Diesel rate) में आम जनता को राहत दी है. करीब महीनेभर बाद आज यानी गुरुवार को डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, पेट्रोल के बढ़ते भाव से भी राहत है. आज डीजल के रेट में 15 से 17 पैसे की कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.08 रुपये लीटर और डीजलर 73.40 रुपये प्रति लीटर है. 

  1. डीजल के दामों में आई गिरावट
  2. लगभग महीनेभर बाद कम हुए रेट
  3. यहां जानें क्या है आपके शहर में रेट

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत गुरुवार को क्रमश: 73.40 रुपये, 76.90 रुपये, 79.94 रुपये और 98.71 रुपये प्रति लीटर हो गए. चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं. 

1.67 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 16 अगस्त से पेट्रोल के भाव बढ़ना शुरू हुए हैं, लेकिन बीच में कुछ-कुछ दिन पेट्रोल की कीमत स्थिर भी रही है. लेकिन ऐसा सिर्फ 3 बार हुआ है. बता दें 16 अगस्त से अब तक राजधानी में पेट्रोल 1.67 रुपये तक महंगा हो चुका है.

हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

ये भी पढ़ें: जान लें दिल्ली मेट्रो के नए नियम, इतनी डिटेल में आपको कोई नहीं बताएगा

इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ये भी देखें-

Trending news