राजेश कुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने अटैच किया 15 करोड़ की संपत्ति
Advertisement

राजेश कुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने अटैच किया 15 करोड़ की संपत्ति

राजेश कुमार सिंह और JKV लैंड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर आरोप है कि इन्होंने इंवेस्टर्स से यह कह कह पैसा लिया कि बदले में उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा या जमीन मिलेगी. लेकिन, इन्होंने उस पैसे से अपने नाम पर प्रॉपर्टी ले ली.

 यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है.

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने JKV Miracl रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के 30 फ्लैट को अटैच किया है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. JKV Miracl लखनऊ के आदिल नगर स्थित है. यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह पर इंवेस्टर्स को धोखा देने का आरोप लगा है. 

राजेश कुमार सिंह और JKV लैंड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर आरोप है कि इन्होंने इंवेस्टर्स से यह कह कह पैसा लिया कि बदले में उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा या जमीन मिलेगी. लेकिन, इन्होंने उस पैसे से अपने नाम पर प्रॉपर्टी ले ली.

आरोप है कि इंवेस्टर्स के पैसे से राजेश कुमार सिंह ने आदिल नगर में दो प्लॉट खरीदे और वहां एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया. कंपनी और राजेश कुमार के नाम पर इनमें से 30 फ्लैट थे, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये हैं. 30 में 24 फ्लैट JKV लैंड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर और 6 फ्लैट राजेश कुमार सिंह के नाम पर थे.

Trending news