Ethanol Blending Petrol: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच अम‍ित शाह ने कही ऐसी बात, सुनकर खुश हो जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11352284

Ethanol Blending Petrol: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच अम‍ित शाह ने कही ऐसी बात, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

Petrol Price Today: सहकारिता मंत्री अम‍ित शाह ने कहा कि इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करने से सरकार ने 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करने की समयसीमा को पांच साल पहले वर्ष 2025 तक कर दिया है.

Ethanol Blending Petrol: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच अम‍ित शाह ने कही ऐसी बात, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने द‍िल खुश कर देनी वाली बात कही है. उन्‍होंने कहा भारत यद‍ि 2025 तक पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथेनॉल म‍िलाने का लक्ष्य हासिल करता है, तो देश को लगभग एक लाख करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा की बचत होगी. शाह ने कहा जून, 2021 में नरेंद्र मोदी सरकार ने नवंबर, 2022 तक पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल म‍िलाने का लक्ष्य रखा था, जिसे पांच महीने पहले हासिल कर ल‍िया गया है. उन्होंने सूरत के बाहरी इलाके हजीरा में कृभको के बायोएथेनॉल संयंत्र की नींव  रखने के बाद यह बात कही.

पूरी अर्थव्यवस्था को बदलने वाला है पेट्रोलियम क्षेत्र
सहकारिता मंत्री अम‍ित शाह ने कहा कि इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करने से सरकार ने 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करने की समयसीमा को पांच साल पहले वर्ष 2025 तक कर दिया है. शाह ने कहा, 'एथेनॉल का उत्पादन आने वाले दिनों में पेट्रोलियम क्षेत्र की पूरी अर्थव्यवस्था को बदलने वाला है. 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने से साल 2025 तक लगभग एक लाख करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा की बचत होगी.' एथेनॉल म‍िश्रण से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट पर लगाम लगाने में भी मदद म‍िलेगी।

अमेरिका 55 प्रतिशत एथेनॉल का उत्पादन करता है
उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए जैव ईंधन अच्छा विकल्प है, जिसका उत्पादन वर्ष 2011-12 के 17.2 करोड़ टन से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 21.2 करोड़ टन हो गया है. उन्होंने कहा दुनियाभर में इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, भारत ने इसे हासिल करने के लिए स‍िस्‍टेमैट‍िक और वैज्ञानिक एथेनॉल नीति तैयार की है. शाह ने कहा, 'इतने प्रयासों के बावजूद, अमेरिका 55 प्रतिशत एथेनॉल का उत्पादन करता है, ब्राजील 27 प्रतिशत और भारत तीन प्रतिशत का.

10 प्रतिशत का लक्ष्‍य 5 महीने पहले प्राप्‍त क‍िया
उन्‍होंने कहा इस क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं हैं, जिसका सहकारी इकाइयों को दोहन करना चाहिए, जैसा कृभको ने किया है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहकारी इकाइयों को आगे आना होगा.' शाह ने कहा, 'एक तरह से, नवंबर, 2022 के लक्ष्य से पांच महीने पहले हासिल किए गए 10 प्रतिशत मिश्रण ने 46,000 करोड़ रुपये के कच्चे तेल के आयात को कम कर दिया है.'

उन्होंने कहा बायोएथनॉल अनाज, गुड़, पौधों से बनाया जाता है और 10 प्रतिशत मिश्रण से 27 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हो गया है. मंत्री ने कहा, 'जिस दिन सरकार 20 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगी, ये आंकड़े दोगुने हो जाएंगे.' (इनपुट- भाषा से भी)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news