GoAir के नेटवर्क का होगा विस्तार, कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक रूट्स पर शुरू होगी सेवा
Advertisement
trendingNow1553215

GoAir के नेटवर्क का होगा विस्तार, कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक रूट्स पर शुरू होगी सेवा

 25 जुलाई से गोएयर दिल्ली से बैंकॉक के लिए अपनी सेवा शुरू कर रही है. किराया 8197 से शुरू हो रहा है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: गोएयर (GoAir) डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर बहुत जल्द अपने नेटवर्क का विस्तार करने जा रही है. बहुत जल्द यह अबूधाबी के लिए सेवा शुरू करने जा रही है. मुंबई से अबूधाबी के लिए किराया 6599 रुपये, मुंबई से मस्कट के लिए 7100 रुपये. इस सेवा की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है.  25 जुलाई से गोएयर दिल्ली से बैंकॉक के लिए अपनी सेवा शुरू कर रही है. किराया 8197 से शुरू हो रहा है. कन्नूर से दुबई के लिए किराया 6200 रुपये होगा. 1 अगस्त से मुंबई से बैंकॉक के लिए सेवा की शुरुआत होगी. किराया 8498 रुपये होगा.

गोएयर डोमेस्टिक नेटवर्क के विस्तार के क्रम में हैदराबाद से 8 नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. हैदराबाद से कोचीन का किराया 3240 रुपया, चेन्नई का किराया 1724 रुपये, जयपुर का 2373 रुपये, बेंगलुरू का 1811 रुपये, चंडीगढ़ का किराया 4250 रुपये और पटना का किराया 3295 रुपये होगा.

19 जुलाई से GoAir 7 नए इंटरनेशनल रूट पर भरेगी उड़ान

वर्तमान में गोएयर 24 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरती है. चार इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरती है. इस के फ्लीट में 51 एयरक्रॉफ्ट हैं. मई महीने में करीब 13 लाख यात्रियों ने गोएयर से यात्रा की थी.

Trending news