Gold Silver Price: सोने और चांदी दोनों की ही कीमत ने साल 2024 में रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन अब आने वाले साल में भी इन दोनों में तेजी बने रहने की उम्मीद है. एक्सपर्ट से जानिए 2025 में गोल्ड और सिल्वर का रेट चढ़कर कहां पहुंच सकता है?
Trending Photos
Gold Price Today: साल 2024 निवेशकों के लिए शेयर बाजार से लेकर गोल्ड तक में शानदार रहा. 2024 में सोने ने पिछले 10 साल के दौरान सबसे ज्यादा रिटर्न दिया. इसमें इस दौरान 26% का सालाना इजाफा दर्ज किया गया. इसके पीछे केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की खरीद, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ग्लोबल केंद्रीय बैंकों (आरबीआई समेत) की तरफ से ब्याज दर कम करने का प्लान रहा. साल 2024 में सोने की कीमत 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर गईं. लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed) की नीति के कारण इसमें तेजी थम गई.
नए साल में सोने-चांदी में मजबूती बने रहने के आसार
https://ibjarates.com/ के अनुसार 31 दिसंबर को यह 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ. यह गोल्ड के ऑल टाइम हाई लेवल 80,282 रुपये से करीब 5% कम है. 2024 में सोने और चांदी की तरफ से मिले रिटर्न ने पोर्टफोलियो में दोनों धातुओं का महत्व बढ़ाया है. महंगाई में कमी, जियो-पॉलिटिकल रिस्क और मौद्रिक नीति में बदलाव की उम्मीदों के साथ सोने और चांदी में 2025 में भी मजबूती बने रहने के आसार हैं. जानकारों को उम्मीद है कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का भाव नए साल में भी रिकॉर्ड तोड़ता रहेगा और यह 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
90,000 रुपये के लेवल को पार कर सकता है सोना
जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजार में यह 90,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल को पार कर सकता है. मौद्रिक नीति में नरम रुख और केंद्रीय बैंकों की खरीद से इसके दाम बढ़ेंगे. हालांकि जियो-पॉलिटिकल टेंशन कम होने पर रुपये में गिरावट थमेगी जिससे सोने की कीमत में नरमी आ सकती है. मौजूदा हाजिर बाजार में सोने का रेट 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है.
चांदी की कीमत फिर बनाएगी रिकॉर्ड
सोने की कीमत इस साल 30 अक्टूबर को 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. चांदी भी पीछे नहीं रही और यह एक लाख रुपये प्रति किलो के लेवल को पार कर गई. जानकारों का कहना है कि जियो-पॉलिटिकल टेंशन, केंद्रीय बैंक की खरीद और प्रमुख केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दर में कमी के रुख करने से 2025 में भी सोने की कीमत रिकॉर्ड बनाती रहेगी. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि 2025 में सोने को लेकर पॉजिटिव रुख बना हुआ है. हालांकि 2024 की तुलना में तेजी कम हो सकती है.
सवा लाख रुपये के करीब पहुंचेगी चांदी!
जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘डोमेस्टिक मार्केट में सोने की कीमत 85,000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. अच्छी स्थिति में यह 90,000 रुपये तक भी पहुंच सकती है. यदि जियो-पॉलिटिकल टेंशन जारी रहती है या यह बढ़ती है तो चांदी का रेट मामूली बढ़त के साथ 1.1 लाख रुपये तक या 1.25 लाख रुपये तक भी पहुंच सकती हैं. त्रिवेदी ने कहा ब्याज दर चक्र अहम है क्योंकि कम ब्याज दर होने से बाजारों में नगदी आएगी और अमेरिकी डॉलर कमजोर होगा, जिससे सोने की कीमतों को बढ़ावा मिलेगा.
कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के को-फाउंडर और सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि सोने की कीमतें तेजी बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने कहा कि 2025 की पहली छमाही में सोने के लिए मंदी का पूर्वानुमान है. मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज के वाइस प्रेसीडेंट राहुल कलंत्री ने कहा, 2024 में सोने के आभूषणों की खपत में 17 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो मुख्य रूप से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ त्योहारी तथा शादी-विवाह से संबंधित मांग के कारण होगी.