सोना के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट, अब 25690 रुपये प्रति 10 ग्राम
Advertisement
trendingNow1278519

सोना के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट, अब 25690 रुपये प्रति 10 ग्राम

वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना 160 रुपये घटकर 25,690 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी में भी बिकवाली का जोर रहा और भाव 200 रुपये घटकर 33,500 रुपये किलो रह गया।

सोना के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट, अब 25690 रुपये प्रति 10 ग्राम

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना 160 रुपये घटकर 25,690 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी में भी बिकवाली का जोर रहा और भाव 200 रुपये घटकर 33,500 रुपये किलो रह गया।

चार महानगरों में मंगलवार को सोना और चांदी के भाव इस प्रकार रहे-
                          दिल्ली - मुंबई - कोलकाता - चेन्नई
सोना प्रति 10 ग्राम  25690,  25230,  25670,   25590
चांदी प्रति किलो     33500,   33,720,  33,250  33200

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रूख और आभूषण निर्माताओं की मांग धीमी पड़ने से कीमती धातुओं पर दबाव बना है।  ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोमवार को सोना 1.31% गिरकर 1,060.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 1.73% घटकर 13.65 डालर प्रति औंस रह गया। इसके साथ ही शादी ब्याह का सत्र समाप्त होने पर आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग भी कमजोर रही।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9% और 99.5% शुद्धता का भाव प्रत्येक 160 रुपये गिरकर क्रमश: 25,690 और 25,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस कीमती धातु में कल 150 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। गिन्नी सीमित कारोबार में हालांकि, 22,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही।

चांदी हाजिर भाव 200 रुपये गिरकर 33,500 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 340 रुपये गिरकर 33,515 रुपये प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्का भी मांग कमजोर पड़ने से 1,000 रुपये घटकर लिवाली 47,000 रुपये और बिकवाली 48,000 रुपये प्रति सैकड़ा बोला गया।

Trending news