वायदा कारोबार में सोना हुआ महंगा, चांदी की चमक फीकी पड़ी
Advertisement
trendingNow1546294

वायदा कारोबार में सोना हुआ महंगा, चांदी की चमक फीकी पड़ी

कमॉडिटी एक्सचेंज में अगस्त की डिलिवरी वाला सोना 75 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत मजबूत होकर 34,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में मजबूत रुख को देखते हुए बिचौलियों के सौदे बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा बाजार में सोना 75 रुपये मजबूत होकर 34,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अगस्त की डिलिवरी वाला सोना 75 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत मजबूत होकर 34,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 17,648 लॉट का कारोबार हुआ.

अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना भी 84 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,803 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू बाजारों में बिचौलियों का सौदा बढ़ाना ही वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी का मुख्य कारण है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.28 प्रतिशत मजबूत होकर 1,416 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

कमजोर वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में चांदी कमजोर
दूसरी तरफ कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 61 रुपये नरम होकर 37,481 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 61 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 37,481 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 7,813 लॉट का कारोबार हुआ. 

इसी प्रकार , सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 45 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 38,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इसमें 14,859 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के सौदे घटाने के साथ कमजोर वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में गिरावट रही. वैश्विक स्तर पर , न्यूयॉर्क में चांदी 0.06 प्रतिशत गिरकर 15.29 डॉलर प्रति औंस पर रही. 

Trending news