केंद्र सरकार ने कोरोना काल (Covid-19) में सफर करने वाले हवाई यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है. इस बार उनको फेस्टिव सीजन (Festive Season) में यात्रा करने पर महंगे हवाई किराये से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कोरोना काल (Covid-19) में सफर करने वाले हवाई यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है. इस बार उनको फेस्टिव सीजन (Festive Season) में यात्रा करने पर महंगे हवाई किराये से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जून में ही नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने घरेलू रूट्स पर विमानों के किराये पर कैपिंग (AirFare Capping) की घोषणा की थी. उस दौरान यह कैपिंग 24 अगस्त तक के लिए थी, फिर इसको बढ़ाकर के 24 नवंबर तक किया गया था ताकि यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े. अब ये कैपिंग फरवरी 2021 तक बढ़ा दी है. हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के कारण किराये में अत्यधिक बढ़ोतरी रोकने के लिए अधिकतम सीमा तय की गई थी जबकि विमानन कंपनियों की परिचालन लागत सुनिश्चित करने के लिए निचली सीमा तय की गई थी.
इतनी है हवाई कैपिंग
40 मिनट से कम अवधि वाले घरेलू फ्लाइट के लिए न्यूनतम किराया 2,000 रुपये और अधिकतम किराया 6,000 रुपये तय किया गया था. 40 से 60 मिनट के लिए यह लिमिट क्रमश: 2,500 रुपये और 7,500 रुपये था. 60 से 90 मिनट की फ्लाइट के लिए न्यूनतम किराया 3,000 रुपये और अधिकतम किराया 9,000 रुपये तय किया गया है. इसी प्रकार 90 से 120 मिनट के लिए यह लिमिट 3,500 और 10,000 रुपये की है. 120 मिनट से 150 मिनट की अवधि वाले फ्लाइट्स के लिए किराया 4,500 रुपये से लेकर 13,000 रुपये के बीच निर्धारित की गई है. 150 मिनट से लेकर 180 मिनट की फ्लाइट के लिए किराया कम से कम 5,500 रुपये और अधिकतम 15,570 रुपये रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः नवंबर में आने वाले हैं बड़े त्योहार, निपटा लें बड़े काम, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
ये भी देखें---