Aadhaar - Mobile Link: अगर आपने अबतक अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया है तो आप कई तरह की सुविधाओं को हासिल करने से चूक सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: Aadhaar - Mobile Link: अगर आपने अबतक अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया है तो आप कई तरह की सुविधाओं को हासिल करने से चूक सकते हैं. अगर आपको ये लगता है कि ये बहुत लंबा और उबाऊ काम है तो आपके लिए अच्छी खबर है.
अब आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना या अपडेट करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. इसके लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी. आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीक आधार सेंटर/आधार सेवा केंद्र जाना है. यहां पर आपका Biometric Authentication होगा. इसके लिए आपको 50 रुपये की छोटी सी राशि चुकानी होगी. आप उसी दौरान आधार कार्ड में कोई दूसरा अपडेट भी करवा सकते हैं.
#UpdateMobileInAadhaar
Watch this video to know how to add/update mobile to Aadhaar. You’ll be charged ₹50 for the mobile update, with or without other demographic data updates. #AddMobileToAadhaar #AadhaarUpdatehttps://t.co/EvV5l4VR6H— Aadhaar (@UIDAI) May 18, 2021
ये भी पढ़ें- June में आने वाले हैं कई बड़े बदलाव! लागू होंगे Income Tax, Banking, निवेश से जुड़े नए नियम
आपको अगर अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाना है तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर पता कर सकते हैं या फिर mAadhaar ऐप के जरिए भी सेंटर की लोकेशन का पता कर सकते हैं. नजदीकी आधार सेंटर को लोकेट करने के लिए आप 1947 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं.
आपको बता दें कि UIDAI ने आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए फीस तय कर रखी है. अगर आपसे कोई भी इस तय फीस से ज्यादा की मांग करता है तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके अथवा https://resident.uidai.gov.in/file-complaint पर भी दर्ज करा सकते हैं.
ऑफलाइन के अलावा आप ऑनलाइन भी आधार मोबाइल को लिंक कर सकते हैं, इसका तरीका भी बेहद आसान है
आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसको लिंक करना है
ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को डालकर ‘Submit’ करें
इसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा
टेलीकॉम ऑपरेटर आपको OTP के लिए एक SMS भेजेगा
ई-KYC के लिए एक सहमति मैसेज भेजा जाएगा, आपको इस स्वीकृति देनी है और OTP को भर देना है
आधार और मोबाइल लिंक को लेकर एक कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी, PF, ग्रेच्युटी में भी होगा इजाफा
LIVE TV