IDBI Bank Privatisation: 15 दिन बाद बिकेगा सरकारी बैंक, सरकार लाई ऐसी स्‍कीम क‍ि खरीदारों में मचेगी मारामारी!
topStories1hindi1493495

IDBI Bank Privatisation: 15 दिन बाद बिकेगा सरकारी बैंक, सरकार लाई ऐसी स्‍कीम क‍ि खरीदारों में मचेगी मारामारी!

IDBI Bank : सूत्रों का दावा है क‍ि सरकार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के खरीदारों को टैक्‍स में राहत देने का प्‍लान कर रही है. टैक्‍स में राहत देने से सरकार का ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीदारों को बोली के ल‍िए आकर्षि‍त करने का व‍िचार है.

IDBI Bank Privatisation: 15 दिन बाद बिकेगा सरकारी बैंक, सरकार लाई ऐसी स्‍कीम क‍ि खरीदारों में मचेगी मारामारी!

IDBI Bank Privatisation Update: बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा बदलाव क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के प्राइवेटाइजेशन के लिए शुरुआती बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी थी. इसके बाद अब एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों का दावा है क‍ि सरकार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के खरीदारों को टैक्‍स में राहत देने का प्‍लान कर रही है. टैक्‍स में राहत देने से सरकार ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीदारों को बोली के ल‍िए आकर्षि‍त करने का प्‍लान कर रही है. ज्‍यादा बोलीदाता के सामने आने से बैंक की बोली ऊपर जाने की संभावना है.


लाइव टीवी

Trending news