ऊर्जा सहयोग को बढ़वा देगा अमेरिका, भारत में 6 परमाणु संयंत्र बनाएगा यूएस
Advertisement
trendingNow1506470

ऊर्जा सहयोग को बढ़वा देगा अमेरिका, भारत में 6 परमाणु संयंत्र बनाएगा यूएस

अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिये भारत में 6 परमाणु संयंत्र बनाने के लिए सहमति जताई है.

ऊर्जा सहयोग को बढ़वा देगा अमेरिका, भारत में 6 परमाणु संयंत्र बनाएगा यूएस

वाशिंगटन : अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिये भारत में 6 परमाणु संयंत्र बनाने के लिए सहमति जताई है. एक संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी गई. भारत-अमेरिका रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के नौवें दौर के पूरा होने के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा, 'हम द्विपक्षीय सुरक्षा और असैन्य परमाणु कार्यक्रम को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध हैं. इसमें भारत में 6 अमेरिकी परमाणु संयंत्र का निर्माण भी शामिल है.'

भारत की राह में रोड़े अटकाता रहता है चीन
अमेरिका की उप विदेश मंत्री आंद्रिया थॉम्पसन और विदेश सचिव विजय गोखले ने इस संयुक्त बैठक की सह अध्यक्षता की. दोनों देशों ने असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को लेकर 2008 में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. अमेरिका ने बुधवार को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत को शीघ्र सदस्य बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहरायी. एनएसजी में भारत की सदस्यता की राह में चीन रोड़े अटकाता आया है. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक सुरक्षा, अप्रसार की चुनौतियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.

Trending news