IOCL ने शुरू की नई पहल- देश के कैदियों का होगा विकास, जानें क्या है प्लान?
topStories1hindi1624064

IOCL ने शुरू की नई पहल- देश के कैदियों का होगा विकास, जानें क्या है प्लान?

Indian Oil: भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की तरफ से बड़ा मिशन शुरू किया गया है. यह मिशन कैदियों के लिए शुरू किया गया है. इस मिशन का नाम "परिवर्तन - जेल से गौरव" है. इस पहल के तीसरे चरण की शुरुआत की गई है. 

IOCL ने शुरू की नई पहल- देश के कैदियों का होगा विकास, जानें क्या है प्लान?

Indian Oil: भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की तरफ से बड़ा मिशन शुरू किया गया है. यह मिशन कैदियों के लिए शुरू किया गया है. इस मिशन का नाम "परिवर्तन - जेल से गौरव" है. इस पहल के तीसरे चरण की शुरुआत की गई है. इस मिशन का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष ने किया है. इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 15 जेलों के कैदियों को प्रशिक्षित करने की पहल शुरू की जाएगा. इन कैदियों को खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news