Railway ने नई दिल्ली में शुरू किया यह काम, 70 अहम ट्रेन की गई रद्द
Advertisement
trendingNow1553758

Railway ने नई दिल्ली में शुरू किया यह काम, 70 अहम ट्रेन की गई रद्द

अगर आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. नई दिल्ली और तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच पांचवी व छठी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है.

Railway ने नई दिल्ली में शुरू किया यह काम, 70 अहम ट्रेन की गई रद्द

नई दिल्ली : अगर आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. नई दिल्ली और तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच पांचवी व छठी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते कई रेलगाडियों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ के रूट में बदलाव कर इन्हें चलाने का निर्णय लिया गया है.

21 जुलाई तक चलेगी काम
रेलवे की ओर से 19 जुलाई 2019 से 21 जुलाई 2019 तक नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जाना है. ऐसे में नई दिल्ली से पूर्व की ओर जाने वाली और पूर्व से आने वाली ज्यदातर ट्रेनें प्रभावित रहेगी.

fallback

भारतीय रेलवे, indian railway, 70 train canceled, non interlocking work

रेलवे की तरफ से ये इंटरलिंग का काम पूरा किए जाने के बाद ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए आउटर पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे को दो रेल लाइनें और मिलेंगी जिसके जरिये ट्रेनों को सीधी स्टेशन पर ले जाया जा सकेगा.

Trending news