Trending Photos
Indian Railways: जिन लोगों ने अगले कुछ दिनों में यात्रा कराने की योजना बना रखी है और इसके लिए रिजर्वेशन भी करा लिया है, उनके लिए ये अहम खबर है. इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किए हैं. जिससे आपको यात्रा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा बेहतर होगा कि ट्रेनों के नए रुट के मुताबिक अपनी योजना में बदलाव कर लें.
कुछ स्टेशनों पर एनआई (Non Interlocked) का काम चल रहा है. इससे कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है यानी कि रूट्स में यह बदलाव सिर्फ कुछ दिनों के लिए किया गया है. 29 मार्च के बाद सभी ट्रेनें पुराने रूट्स से चलने लगेंगी. दरअसल, पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के समस्तीपुर डिवीजन में सुगौली-वाल्मीकिनगर की बीच में दोहरीकरण का काम होने के बाद टेक्निकल काम को आखिर रूप देने के लिए रेलवे ने ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया है.
आंशिक समापन कर चलाई जाने वाली ट्रेन (Trains run with partial closure)
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
27 मार्च एवं 28 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जाएगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन गोखुला स्टेशन पर होगा.
27 मार्च एवं 28 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कुमारबाग स्टेशन पर होगा.
आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन (Partially Started Trains)
23 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ कुमारबाग स्टेशन से होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
28 मार्च एवं 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जाएगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से होगा.
25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से होगा.
28 मार्च से 30 मार्च तक ट्रेन नंबर - 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर - 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ गोखुला स्टेशन से होगा.