IRCTC: अगर आप जल्द कही की यात्रा पर जाने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले आपको सही जानकारी जरूर होनी चाहिए. जानकारी नहीं होने पर आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
Trending Photos
Railway Night Journey Rules: अक्सर ट्रेन में यात्रा करने वालों को रेलवे बोर्ड की तरफ से किए गए बदलावों के बारे में जरूरत पता होना चाहिए. इस बार रेलवे बोर्ड की तरफ से रात में सफर करने के नियमों में बदलाव किया गया है. अगर आप जल्द कही की यात्रा पर जाने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले आपको सही जानकारी जरूर होनी चाहिए. जानकारी नहीं होने पर आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर समय-समय पर बदलाव होता रहता है.
यात्री सुविधा के हिसाब से नियमों में बदलाव
रेलवे बोर्ड को अक्सर शिकायत मिलती थी कि रात में यात्रा (Night Journey) करने वालों को सफर करने में परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखकर नियमों में बदलाव किया गया है. दअसल, रात में आसपास बर्थ वाले के तेज आवाज में बात करने, गाने सुनने आदि से यात्रियों की नींद डिस्टर्ब होने की बात साने आई थी. इसके बाद रेलवे की तरफ से नया नियम बनाया गया है.
तेज आवाज में गाने भी नहीं सुन सकेगा
रेलवे की तरफ से बनाए गए नए नियम के अनुसार रात में यात्रा करने के दौरान साथ में सफर कर रहा कोई भी यात्री (Train Passenger) मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकेगा. इसके अलावा वह तेज आवाज में गाने भी नहीं सुन सकेगा. यात्रियों की तरफ से शिकायत मिलती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नए नियम के तहत यदि किसी भी व्यक्ति को परेशानी होती है तो ट्रेन स्टॉफ को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करना होगा.
इतना ही नहीं समाधान नहीं होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी ट्रेन स्टाफ की होगी. रेलवे बोर्ड ने इस बारे में सभी जोन के महाप्रबंधकों को आदेश दिया है. साथ ही नियमों को लागू भी कर दिया गया है. यात्रियों की तरफ से अक्सर साथ वाली सीट पर मौजूद यात्री के मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने या म्यूजिक सुनने की शिकायतें आती हैं. यह शिकायत भी मिलती है कि कोई ग्रुप तेज-तेज आवाज में बातें कर रहा है.
रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी नए नियम के तहत रात 10 बजे के बाद यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकेगा. न ही लाउड म्यूजिक सुनने की इजाजत है. रात की यात्रा में नाइट लाइट के अलावा सभी लाइट बंद करनी हैं. समूह में चलने वाले यात्री तेज आवाज में बात नहीं कर सकेंगे. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर