Indian Railways: ट्रेन में हमेशा सबसे पहले और आखिर में ही क्यों लगाया जाता है जनरल डिब्बा? कभी सोचा है आपने, पीछे छिपी है ये वजह
topStories1hindi1555955

Indian Railways: ट्रेन में हमेशा सबसे पहले और आखिर में ही क्यों लगाया जाता है जनरल डिब्बा? कभी सोचा है आपने, पीछे छिपी है ये वजह

General Coach In Train: आपने ट्रेनों में सफर करते हुए अक्सर देखा होगा कि जनरल डिब्बे आमतौर पर सबसे पहले या आखिर में लगे होते हैं. आखिर ऐसा करने के पीछे क्या वजह हो सकती है, इस बारे में आपने कभी सोचा है. 

 

 

Indian Railways: ट्रेन में हमेशा सबसे पहले और आखिर में ही क्यों लगाया जाता है जनरल डिब्बा? कभी सोचा है आपने, पीछे छिपी है ये वजह

Indian Railways Interesting Facts: आपने ट्रेनों में कई बार सफर किया होगा. आपने देखा होगा कि छोटी दूरी की यात्रा के लिए लोग अमूमन जनरल कोच में सफर करना पसंद करते हैं. इस कोच में सफर करने के लिए अडवांस बुकिंग की जरूरत नहीं होती. जिन लोगों को किसी वजह से अडवांस में सीट बुकिंग नहीं हो पाती, वे भी जनरल डिब्बे में सफर का विकल्प चुनते हैं. क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जनरल डिब्बे आमतौर पर किसी ट्रेन के शुरू या आखिर में ही क्यों होते हैं. आइए आज यह रहस्य हम आपके सामने खोल ही देते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news