Trending Photos
दिल्ली: होली के मौके पर एयरलाइंस कंपनी हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात दे रही हैं. स्पाइसजेट (Spicejet) और इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस कुल 46 नई फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रहा है. नई फ्लाइट सर्विस की लिस्ट और किराया सूची दोनों कंपनियों ने जारी कर दी है. 28 मार्च को होली का त्योहार भी है लिहाजा होली से पहले यात्रियों को अपने घर जाने में कोई दिक्कत न हो, इस बात का पूरा ख्याल एयरलाइंस कंपनी रख रही हैं.
होली के मौके पर इंडिगो ने बड़ा फैसला किया है. 28 मार्च से इंडिगो 22 नई फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी. इंडिगो क्षेत्रीय संपर्क योजना ( Regional Connectivity Scheme) के तहत नई सर्विस शुरू करने जा रहा है जिसका फायदा यात्रियों को होगा. इंडिगो ने जो नई लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक देश के कोने-कोने तक सुविधा पहुंचाने की कोशिश की गई है.
कहां से कहां तक किराया
अगरतला आइजोल 1540
जयपुर वडोदरा 3804
चेन्नई वडोदरा 3012
बैंगलुरु शिर्डी 3556
पटना कोच्चि 5153
राजमुंदरी तिरुपति 2594
कोलकाता गया 2910
कोच्चि त्रिवेंद्रम 2372
जयपुर सूरत 4329
कहां से कहां तक किराया
अहमदाबाद बेंगलुरु 3963
कोलकाता गुवाहाटी 3377
गुवाहाटी दिल्ली 5192
अहमदाबाद अमृतसर 3439
बेंगलुरु पटना 5130
मुंबई अजमेर 4143
पटना सूरत 4104
स्पाइसजेट का दावा है कि अजमेर-मुंबई मार्ग और अहमदाबाद-अमृतसर मार्ग पर फ्लाइट्स शुरू करने वाली देश की पहली कंपनी है. इसके अलावा सूरत से चेन्नई के लिए फ्लाइट्स सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. सीजनल फ्लाइट्स 12 फरवरी से 13 मार्च, 2021 से जबकि अन्य सभी फ्लाइट्स 19 और 20 फरवरी 2021 से प्रभावी होंगी.
ये भी पढ़ें: Red Fort Violence: Deep Sidhu और Iqbal Singh को जांच के लिए लाल क़िला ले जाएगी SIT
कोरोना के चलते हवाई सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. फ्लाइट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया था. अब वैक्सीनेशन शुूरू होने के बाद एयरलाइंस कंपनी फिर से अपने बिजनेस प्लान पर लौट रही हैं. कंपनियों की कोशिश है कि होली के बड़े मौके से नई फ्लाइट सर्विस शुरू की जाए जिससे लोगों को घर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. इससे कंपनी को बिजनेस मिलेगा और यात्रियों को सुविधा.
VIDEO