प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाई थी.
Trending Photos
ई दिल्ली: देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' जिसे पहले Train-18 के नाम से जाना जाता था, उसको लेकर यात्रियों में बहुत उत्साह है. यह दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाई थी. समय पर गाड़ी का संचालन रेलवे की सबसे बड़ी चुनौती है. इसलिए, इसके समय में थोड़ा सा बदलाव किया गया है.
सहयोगी वेबसाइट ज़ीबिज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय सुबह 06 बजे ही रवाना होगी. लकिन यह रेलगाड़ी पहले जहां कानपुर रेलवे स्टेशन पर 10.18 बजे पहुंच कर वहां से 10.20 बजे चलती थी वहीं अब यह रेलगाड़ी कानपुर रेलवे स्टेशन पर 10.08 बजे पहुंचेगी और 10.10 पर रवाना होगी. इसी तरह इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहले यह रेलगाड़ी 12.23 बजे दोपहर पहुंच कर 12.25 बजे चलती थी. इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी अब 12.08 बजे पहुंच कर 12.10 बजे चल देगी. गाड़ी के वाराणसी पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वापसी में गाड़ी के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कई देशों की है इस रेलगाड़ी पर नजर
T 18 को तैयार करने वाली रेलवे की कोच फैक्ट्री के प्रमुख ICF चेन्नै के जीएम सुधांशु मनी के अनुसार T 18 की उपलब्धि उसी तरह से जैसे ISRO ने बेहद कम लागत में कई उपग्रह अंतरिक्ष में भेज कर पूरी दुनिया को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि T 18 दुनिया की हाई स्पीड गाड़ियों के कारेाबार में एक बड़ा हिस्से पर कब्जा करने की क्षमता रखती है. आधुनिक तकनीक व बेहतरीन डिजाइन के इस इस गाड़ी को तैयार किया गया है.ये रेलगाड़ी बहुत आराम से 200 किलोमीटर की गति पर चलाई जा सकती है. यूरोप व पश्चिमी देशों में मौजूद आधुनिक सिग्नलिंग व्यवस्था के तहत भी इस रेलगाड़ी को चलाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिस कीमत पर इस रेलगाड़ी को बनाया गया है वह बेहद आकर्षक है. दुनिया में कहीं भी इस कीमत पर इस तरह की ट्रेन नहीं बनाई जा रही है.
किस रूट पर कितना है किराया
नई दिल्ली से कानपुर
चेयर कर- 1090 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2105 रुपए
नई दिल्ली से इलाहाबाद
चेयर कर- 1395 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2750 रुपए
नई दिल्ली से वाराणसी
चेयर कर- 1760 रुपए
एक्सक्यूटिव- 3310 रुपए
कानपुर से इलाहाबाद
चेयर कर- 595 रुपए
एक्सक्यूटिव 1170 रुपए
कानपुर से वाराणसी
चेयर कर- 1020 रुपए
एक्सक्यूटिव- 1815 रुपए
इलाहाबाद से वाराणसी
चेयर कर- 460 रुपए
एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
वाराणसी से लौटते वक्त किस रूट पर कितना होगा किराया
कानपुर - नई दिल्ली
चेयर कार- 1205 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2210 रुपए
इलाहाबाद - नई दिल्ली
चेयर कार- 1560 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2995 रुपए
वाराणसी - नई दिल्ली
चेयर कार- 1700 रुपए
एक्सक्यूटिव- 3260 रुपए
इलाहाबाद - कानपुर
चेयर कार- 645 रुपए
एक्सक्यूटिव- 1260 रुपए
वाराणसी - कानपुर
चेयर कार- 845 रुपए
एक्सक्यूटिव- 1665 रुपए
वाराणसी - इलाहाबाद
चेयर कार- 460 रुपए
एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
इंडियन रेलवे ने यह किराया GST को शामिल करके बनाया है. यात्रियों को इस किराए से अलग जीएसटी नहीं चुकाना होगा.