31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो होंगे ये नुकसान
Advertisement
trendingNow1542699

31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो होंगे ये नुकसान

अगर आप इंडिविजुअल टैक्सपेयर हैं तो 31 जुलाई रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है. उसके बाद फाइन भरना होगा.

अभी वित्त वर्ष 2018-19 के लिए रिटर्न फाइल किया जा रहा है.
LIVE Blog

नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है? अगर आप इंडिविजुअल टैक्सपेयर हैं, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) और जिसके अकाउंट के ऑडिट की जरूरत नहीं है, कैटेगरी में आते हैं तो ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई है. इसके अलावा एक कंपनी के लिए, जिसके अकाउंट का ऑडिट होता है और वर्किंग पार्टनर फर्म के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख असेसमेंट ईयर (वित्त वर्ष 2018-19 के लिए असेसमेंट ईयर 2019-20 हुआ) में 30 सितंबर है. 

20 June 2019
18:47 PM

बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को संवेदी सूचकांक 489 अंक उछल गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 700 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 प्रतिशत मजबूत होकर 39,601.63 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 140.30 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,831.75 अंक पर बंद हुआ.

 

18:02 PM

अगर किसी की इनकम 5 लाख से कम है तो उसके लिए मैक्सिमम लेट फीस किसी भी सूरत में 1000 रुपये से ज्यादा नहीं होगी. अगर किसी की सैलरी 2.5 लाख से कम है और वह बिलेटेड रिटर्न फाइल करता है तो उसे कोई लेट फीस नहीं भरना होगा.

18:02 PM

अगर आपने रिटर्न भरने की डेडलाइन मिस कर दी तो घबराने वाली बात नहीं है. आप बीलेटेड ITR फाइल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए फाइन भरना होगा. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बिलेटेड रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 है. इस डेडलाइन को अगर मिस कर दिया तो रिटर्न नहीं फाइल कर सकते हैं. उसके बाद जब तक  टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस नहीं मिलता है आगे की प्रक्रिया नहीं होगी.

18:00 PM

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.3 इंच का है.  ओक्टा कोर सैमसंग Exynos 9609 SoC प्रोसेसर और Mali G72 MP3 ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट लगा हुआ है. इसकी रैम 4जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. 48MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसकी बैटरी 3500 mAh की है. 

17:59 PM

अमेरिकन स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला (Motorola) ने भारतीय बाजार में Motorola One Vision लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 19999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की पहली सेल 27 जून को लगने वाली है.

17:59 PM

'Bcc' को ब्लाइंड कार्बन कॉपी कहते हैं. अगर किसी को 'Bcc' में रखते हैं तो इसकी जानकारी 'To' और 'Cc' वालों को नहीं होगी. हालांकि, 'Bcc' वाला यह देख सकता है कि 'To' और 'Cc' में किसे-किसे रखा गया है.

17:57 PM

अगर किसी को मेल करना होता है तो 'To' में उसका मेल आईडी डालते हैं. सब्जेक्ट में कंटेट के बारे में बताते हैं और भेज देते हैं. 'To' के अलावा 'Cc' में उस शख्स को रखा जाता है, जिसे आपके मेल और उसके कंटेट के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इसलिए, इसे कार्बन कॉपी कहते हैं. 'To' और 'Cc' दोनों एक-दूसरे को देख सकते हैं. दोनों को मालूम होता है कि एक पर्टिकुलर मेल किसे-किसे भेजा गया है.

17:56 PM

मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा खरीद से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपये बढ़कर 34,000 रुपये के स्तर को पार कर 34,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 710 रुपये की बढ़त के साथ 39,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

17:55 PM

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. WBJEEB ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्ट कोर्स के लिए रिजल्ट जारी किया है जिसे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in. पर देखा जा सकता है. सोहम मिस्त्री ने टॉप किया है. तमजीत बनर्जी दूसरे नंबर पर और कौश्तब सेन तीसरे नंबर पर आई हैं.

Trending news