शेयर मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स 539.05 प्वाइंट उछाल के साथ खुला. 9.30 बजे सेंसेक्स 637 प्वाइंट उछलकर 39747.83 प्लाइंट पर ट्रेड कर रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझान में NDA की जीत नजर आ रही है. इसका बाजार पर सकारात्मक असर दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है. बाजार खुलते ही रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत के साथ 69.45 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. बुधवार को रुपया 69.66 रुपये डॉलर पर बंद हुआ था.
शेयर मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स 539.05 प्वाइंट उछाल के साथ खुला. 9.30 बजे सेंसेक्स 637 प्वाइंट उछलकर 39747.83 प्लाइंट पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 165 अंकों की उछाल के सात 11911 पर ट्रेड कर रहा है.