Trending Photos
Mahindra Recall: अगर आपने पिछले महीने या इस महीने में Mahindra & Mahindra (M&M) की कोई गाड़ी खरीदी है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि महिंद्रा ने करीब 600 डीजल कारों को रिकॉल किया है यानी ग्राहकों से वापस मंगवाया है. कंपनी को इन कारों के इंजन में खराबी की आशंका है.
महिंद्रा का कहना है कि इन डीजल गाड़ियों के इंजन में खराबी देखी गई जिसकी वजह कंपनी ने इन्हें रिकॉल करने का फैसला किया है. इन गाड़ियों की संख्या 600 के करीब है. इन गाड़ियों को कंपनी के नासिक प्लांट में 21 जून से 2 जुलाई 2021 के बीच बनाया गया था. आपको बता दें कि इसके पहले महिंद्रा के मोस्ट पॉपुलर Thar के डीजल वैरिएंट में भी खराबी मिली थी.
ये भी पढ़ें- PF सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने के अंत तक खाते में आएगा 8.5% ब्याज?
रिकॉल की गई इन 600 गाड़ियों के खराब डीजल इंजनों की कंपनी जांच करेगी और इन्हें बदलेगी भी. महिंद्रा की ओर से कहा गया है कि किसी विशेष तारीख पर कारखाने में मिले और एक तय बैच में भरे गए दूषित ईंधन के कारण इंजन के पुर्जों के समय से पहले खराब होने का संदेह है. हालांकि महिंद्रा ने यह नहीं बताया है कि ये खराबी कंपनी के कौन-कौन से मॉडल में आए हैं.एक रेगुलेटरी फाइलिंग में महिंद्रा ने बताया है कि ये प्रक्रिया 21 जून और 2 जुलाई, 2021 के बीच बने 600 से कम गाड़ियों के सीमित बैच के लिए है.
ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा
महिंद्रा का कहना है गाड़ियों के इंजन में किसी भी तरह की जांच और मरम्मत के लिए ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा, ये उनके लिए बिल्कुल फ्री होगा. कंपनी ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेगी और उन्हें इस बारे में जानकारी देगी. आपको बता दें कि M&M देश की पांचवीं सबसे बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. यह इस समय अपने नासिक प्लांट में थार, स्कॉर्पियो, मराजो और XUV 300 जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स बनाती है.
महिंद्रा ने अभी पिछले ही हफ्ते, अपनी नई SUV बोलेरो नियो लॉन्च की है जो कि TUV300 SUV का अपडेटेड वर्जन है. इसके अलावा महिंद्रा जल्द ही अपनी फ्लैगशिप SUV XUV 500 के अपग्रेडेड वर्जन XUV 700 को एक नए अवतार में लॉन्च करने की तैयार में है.
ये भी पढ़ें- FD Rules Changed: फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्योरिटी पर नहीं निकाला पैसा तो मिलेगा कम ब्याज, RBI ने बदला नियम
LIVE TV