Cheapest 7 seater car in india: मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की पिछले महीने यानी अप्रैल 2021 में 11,469 यूनिट्स बिकी थीं. ये कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में एविलेबल है. वहीं कीमत 4.08 लाख से शुरू होकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये तक जाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में मचे हाहाकार और तीसरी लहर में क्या होगा जैसी चर्चा के बीच भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) पहले जैसी रौनक लौटने की उम्मीद कर रहा है. वैज्ञानिक पहले ही कह चुके हैं कि इस वायरस से हमें लंबे समय तक जूझना होगा. वहीं संक्रमण को देखते हुए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कम भरोसा दिखा रहे हैं.
ऐसे में जिन लोगों की बड़ी फैमिली है वो ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो सस्ती होने के साथ ही स्पेशियस भी हो. हालांकि ऐसी गाड़ियां काफी महंगी मिलती हैं लेकिन आपका बजट अगर कम है और आप 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो आपकी तलाश यहां आकर पूरी हो सकती है.
देश में कई 7-सीटर गाड़ियां ऐसी हैं जो कम कीमत में मौजूद हैं. किसी एक का चुनाव आसान नहीं है. ऐसे में आपको देश की सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ी (Cheapest 7 seater car in india) के बारे में बता रहे हैं. जिसका मुकाबला Datsun GO+ के से है क्योंकि वो भी बजट फ्रेंडली सेगमेंट में आने वाली सस्ती 7-सीटर गाड़ी है.
ये भी पढ़ें- Diesel Bharo Inaam Jeeto: गाड़ी में तेल भरवाएं और पाएं 2 करोड़ रुपये जीतने का मौका, IOCL ने शुरू की स्कीम
Maruti Suzuki Eeco को 2010 में लॉन्च हुई थी. एक दशक में इस मॉडल को लाखों लोग खरीद चुके हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले महीने यानी अप्रैल 2021 में इसकी 11,469 यूनिट्स बिकी थीं. ये गाड़ी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में एविलेबल है. इसकी कीमत 4.08 लाख से शुरू होकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये तक जाती है. हालांकि इसका 7-सीटर वर्जन 4.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आपको आसानी से मिल जाएगा.
ये भी पढे़ं- kamath भाइयों ने 11 साल पहले शुरू की थी Zerodha Fintech company, अब मिलेगी सालाना 100 करोड़ Salary
इस मॉडल के फीचर्स भी आइए आपको बताते हैं. मारुति सुजुकी ने ईको को अपडेट करके उतारा है इसमें बेहतर क्वालिटी बंपर लगाए गए है. इसकी लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm है. वहीं व्हीलबेस की बात करें तो वो 2,350 mm है. मारुति ईको में डुअल टोन इंटीरियर के साथ बढ़िया एसी (AC), शानदार केबिन स्पेस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स एड हैं.
VIDEO
(इस मॉडल का ये विकल्प भी चर्चा में है)
मारुति ईको के इस मॉडल में आपको बढ़िया एवरेज भी मिलता है. ये गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वर्जन में एविलेबल है. पहले वर्जन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिससे 73PS की पावर और 98Nm टॉर्क पैदा होता है. वहीं, CNG किट के साथ इसका इंजन 63PS की पावर और 85Nm टॉर्क पैदा करता है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वेरिएंट 16.11kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 20.88 kmpl माइलेज देता है.
LIVE TV