Trending Photos
नई दिल्ली: महज 11 साल पहले शुरू की गई फिनटेक कंपनी जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामथ और निखिल कामथ (Nikhil and Nithin kamath) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि इन दोनों फाउंडर्स (founders) को अब सालाना 100-100 करोड़ रुपये सैलरी (Salary) मिलेगी. जेरोधा मुख्य तौर पर शेयर ब्रोकिंग क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी लोगों को ऐप के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सुविधा देती है.
Entrackr के मुताबिक बोर्ड ने दोनों भाइयों को 100-100 करोड़ की सैलरी देने के लिए विशेष प्रस्ताव पास किया है. इतना ही नहीं नितिन कामथ की पत्नी सीमा पाटिल को भी हाल ही में जेरोधा का पूर्ण कालिक निदेशक नियुक्त किया गया है और उन्हें भी ऐसी ही मोटी सैलरी मिलेगी. इसके अलावा माधव कोटा सुब्रमण्यम को भी 5 साल के लिए पूर्ण कालिक निदेशक बनाया गया है और उनकी सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये होगी.
यह भी पढ़ें: SBI Alert! बदल गए कैश निकालने के नियम, अब एक दिन में निकाल सकेंगे इतने रुपये
निखिल, नितिन और सीमा को हर महीने मिलने वाली बेसिक सैलरी 4.17 करोड़ रुपये होगी, लेकिन इसमें कई तरह के खर्चे-भत्ते जोड़ने के बाद उनकी सालाना सैलरी 100 करोड़ तक पहुंच जाएगी. इस तरह इस परिवार की सालाना आय 300 करोड़ रुपये होगी. बता दें कि जेरोधा की स्थापना अगस्त 2010 में हुई थी और उसी समय से कंपनी ने लगातार ग्रोथ की. स्थापना के 10 साल बाद ही कंपनी की आय 1,000 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 442 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
VIDEO