आज से 10 हजार रुपए तक महंगी हुईं Maruti Suzuki की कारें, इस वजह से बढ़ी कीमत
नए साल में कई और कार कंपनियां कारों के दाम बढ़ा सकती हैं.
Trending Photos

नई दिल्लीः नए साल में मारुति की कार खरीदना आपको महंगा पड़ेगा. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने सभी मॉडल के दाम आज से 10 हजार रुपए तक बढ़ा दिए हैं. कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई. इससे पहले टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2018 में ही अपनी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था. मारुति फिलहाल देश में 2.53 लाख रुपए से लेकर 11.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक की कारों की बिक्री करती है. शुरुआती स्तर पर मारुति की ऑल्टो-800 कार को सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है. वहीं, कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में एस क्रॉस कार बेचती है.
दूसरी कंपनियों की कार भी होंगी महंगी
ग्लोबल स्तर पर बढ़ती कच्चे तेल की कीमतों और कार बनाने के रॉ मैटिरियल महंगा होने के कारण कंपनियों की लागत में इजाफा हुआ है. ऐसे में कई कंपनियां कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. इनमें ह्युंडई, टोयोटा, स्कोडा, रेनो और निसान की कारें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीमियम सेगमेंट की कारें जहां 4 परसेंट तक महंगी हो सकती हैं, वहीं लो बजट की कारें 10 से 40 हजार रुपए तक महंगी हो सकती हैं.
#BreakingNews | @maruti_corp ने गाड़ियों की कीमतें 10,000 रुपए तक बढ़ाईं, नई कीमतें आज से ही लागू होंगी।@SwatiKJain pic.twitter.com/wsxZZL18vt
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2019
टाटा मोटर्स ने किया था ऐलान
दिसंबर 2018 में टाटा मोटर्स ने कहा था कि कार की कीमतों में 1 जनवरी से 40 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी. टाटा की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बाजार के बदलते समीकरण, बढ़ती लागत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक कारणों के कारण कंपनी को कार की कीमतें बढ़ानी होंगी. हालांकि टाटा की कारें किस दिन से महंगी होंगी, इसका ऐलान होना बाकी है.
More Stories