Flipkart के खिलाफ ऑनलाइन विक्रेताओं की याचिका सुनवाई करेगा NCLT
Advertisement
trendingNow1528907

Flipkart के खिलाफ ऑनलाइन विक्रेताओं की याचिका सुनवाई करेगा NCLT

NCLT ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की ओर से सीसीआई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने में 12 दिन की देरी को भी मंजूरी दे दी. 

सीसीआई में पारित आदेशों के मामले में एनसीएलएटी अपीलीय प्राधिकरण है. (फाइल)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की याचिका सुनवाई के लिये स्वीकार कर लिया है. विक्रेता संघ ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती दी है. एनसीएलएटी ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की ओर से सीसीआई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने में 12 दिन की देरी को भी मंजूरी दे दी. 

एनसीएलएटी ने 15 मई के अपने आदेश में कहा है, ‘‘अपील को सुनवाई के लिये स्वीकार किया जाता है. मामले में प्रतिवादी सामने है, इसलिये इसमें आगे कोई नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं है.’’ एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मामले की 30 जुलाई को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. सीसीआई में पारित आदेशों के मामले में एनसीएलएटी अपीलीय प्राधिकरण है. यह व्यवस्था मई 2017 से शुरू हुई है. 

Trending news