एक्‍वा लाइन: ‘नई मेट्रो लाइन से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बढ़ेगी घरों की मांग’
topStories1hindi493296

एक्‍वा लाइन: ‘नई मेट्रो लाइन से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बढ़ेगी घरों की मांग’

एक्वा लाइन में कुल 21 स्टेशन हैं जिनमें से 15 नोएडा में और छह ग्रेटर नोएडा में है.

नोएडा: मेट्रो की नई लाइन ‘एक्वा लाइन’ से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की मांग में उल्लेखनीय इजाफा होगा. रीयल एस्टेट कंपनियों तथा परामर्शकों ने यह अनुमान जताया है. इस नई मेट्रो लाइन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो शहर जुड़ेंगे. एक्वा लाइन में कुल 21 स्टेशन हैं जिनमें से 15 नोएडा में और छह ग्रेटर नोएडा में है. एक्वा लाइन का मार्ग 29.7 किलोमीटर है.


लाइव टीवी

Trending news