खुशखबरी: दिल्ली से मुंबई के बीच चौथी राजधानी शुरू, जानें क्या होगा रूट
दिल्ली से मुंबई के लिए यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को खुलेगी.
Trending Photos

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से मायानगरी मुंबई जाने वाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को झंडी दिखाई. ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण, नाशिक रोड, जलगांव, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट होते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. अगर आप सेंट्रल लाइन के जरिये मुंबई से दिल्ली जाना चाहते हैं तो सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को दोपहर 2.50 बजे यह ट्रेन खुलेगी.
अगले दिन सुबह 10.20 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से मुंबई के लिए यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को खुलेगी. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. फर्स्ट एसी में फ्री WiFi की सुविधा मिलेगी. वहीं, वर्चुअल रिएलिटी के जरिए पैसेंजर्स रेलवे की हेरिटेज बिल्डिंग देखने का आनंद उठा सकते हैं. बुकिंग शुरू होने के पांच घंटे के भीतर यह ट्रेन फुल हो गई.
दिल्ली-मुम्बई के यात्रियों के लिए रेलवे का उपहार: दिल्ली से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए एक और राजधानी चलाई जाएगी, यह आगरा, झांसी, भोपाल, जलगांव, नासिक, कल्याण होते हुए मुम्बई पहुंचेगी pic.twitter.com/OAJqfqwjqU
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) 19 January 2019
अब तक दिल्ली से मुंबई के बीच तीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी. 19 जनवरी से इस ट्रेन का भी संचालन शुरू हो गया है.
इस ट्रेन में एक कोच फर्स्ट एसी, सेकंड एसी के 3 कोच, थर्ड एसी के 8 कोच होंगे.
More Stories