NHAI: हाइवे पर महंगा होगा सफर, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगी टोल दरें! जान‍िए क‍ितना होगा इजाफा?
topStories1hindi1623220

NHAI: हाइवे पर महंगा होगा सफर, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगी टोल दरें! जान‍िए क‍ितना होगा इजाफा?

Delhi Mumbai Expressway: सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से मार्च के अंत‍िम सप्ताह तक प्रस्तावों पर गौर क‍िया जाएगा. आपसी बातचीत के आधार पर ही टोल की नई दरों को मंजूरी दी जाएगी. खेड़कीदौला टोल प्‍लाजा पर एक तरफ से जाने के ल‍िए 80 रुपये का टोल चुकाना होता है.

 

NHAI: हाइवे पर महंगा होगा सफर, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगी टोल दरें! जान‍िए क‍ितना होगा इजाफा?

Delhi-Jaipur Hiway: अगर आप भी अक्‍सर अपनी कार से हाइवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपको न‍िराश कर सकती है. जी हां, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) हाइवे पर टोल दर बढ़ाने की तैयारी कर चुका है. आने वाली 1 अप्रैल से गुरुग्राम से गुजरने वाले हाइवे और एक्सप्रेसवे पर चढ़ना महंगा हो जाएगा. सूत्रों का दावा है क‍ि दिल्ली-जयपुर हाइवे के खेड़की दौला टोल प्लाजा, गुड़गांव-सोहना रोड पर घामडौज टोल प्लाजा को पार करने के ल‍िए 5 से 10 प्रत‍िशत ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा.


लाइव टीवी

Trending news