इंदिरा गांधी के बाद देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण
Advertisement
trendingNow1533862

इंदिरा गांधी के बाद देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण

इंदिरा गांधी ने 28 फरवरी 1970 को संसद में बजट भी पेश किया था. यह पहला मौका था जब देश में पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट भाषण दिया था.

निर्मला सीतारमण पूर्व सरकार में रक्षा मंत्री थीं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उनके पास कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय भी है. अनुराग सिंह को वित्त राज्यमंत्री और कॉरपोरेट अफेयर्स मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है. बता दें, निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 1970-71 में वित्त मंत्रालय अपने पास रखी थीं. पिछली सरकार में निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं. निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला रक्षामंत्री भी थीं.

इंदिरा गांधी ने 28 फरवरी 1970 को संसद में बजट भी पेश किया था. यह पहला मौका था जब देश में पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट भाषण दिया था. कुछ महीने के बाद 27 जून 1970 को उन्होंने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह पर यशवंतराव बलवंत राव चव्हाण वित्त मंत्री बनाए गए. इंदिरा गांधी 16 जुलाई 1969 से 27 जून 1970 तक प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश की वित्त मंत्री भी रही थीं.

पीएम मोदी के कैबिनेट में 24 कैबिनेट मंत्री, 24 राज्यमंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नंबर दो के रूप में शामिल किया है. उन्हें गृहमंत्री बनाया गया है. पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

ये हैं 24 कैबिनेट मंत्री
1. अमित शाह- गृह मंत्रालय
2. राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्रालय
3. नितिन गडकरी - सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
4. सदानंद गौड़ा - रसायन और उवर्रक मंत्रालय
5. निर्मला सीतारमण - वित्त मंत्री तथा कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री
6. रामविलास पासवान- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
7. नरेंद्र सिंह तोमर- कृषि और किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री
8. रविशंकर प्रसाद- कानून और न्याय मंत्री, संचार मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
9. हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण मंत्री
10. थावर चंद गहलोत- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
11. एस जयशंकर- विदेश मंत्री
12. रमेश पोखरियाल 'निशंक'- मानव संसाधन विकास मंत्री
13. अर्जुन मुंडा- जनजातीय मामलों के मंत्री
14. स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल विकास मंत्री और कपड़ा मंत्री
15.  डॉ. हर्षवर्धन- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री
16. प्रकाश जावड़ेकर- सूचना और प्रसारण मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
17. पीयूष गोयल- रेल मंत्री तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री
18. धर्मेंद्र प्रधान- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री तथा इस्पात मंत्री
19. मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
20.  प्रहलाद जोशी- संसदीय कार्य मंत्री, कोयला मंत्री
21. महेंद्र नाथ पांडे- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
22. अरविंद सावंत- भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री
23. गिरिराज सिंह - पशुपालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य विभाग
24. गजेंद्र सिंह शेखावत - जल शक्ति मंत्रालय

ये रहे 24 राज्‍यमंत्री

1. फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते - राज्‍यमंत्री, स्‍टील मंत्रालय
2. अश्‍विनी कुमार चौबे - राज्‍यमंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
3. अर्जुन राम मेघवाल- राज्‍यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री
4. वीके सिंह - राज्‍यमंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
5. कृष्‍ण पाल - राज्‍यमंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
6. दानवे राव साहेब दादाराव - राज्‍यमंत्री, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
7. जी किशन रेड्डी- राज्‍यमंत्री, गृह मंत्रालय
8. पुरुषोत्‍तम रुपाला - कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
9. रामदास अठावले - राज्‍यमंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
10. साध्‍वी निरंजन ज्‍योति- राज्‍यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय
11. बाबुल सुप्रियो - राज्‍यमंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय
12. संजीव बालियान- राज्‍यमंत्री, पशुपालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य विभाग
13. संजय धोत्रे- राज्‍यमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, संचार मंत्रालय, इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
14. अनुराग ठाकुर - राज्‍यमंत्री, वित्‍त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
15. सुरेश अंगड़ी - राज्‍यमंत्री, रेल मंत्रालय
16. नित्‍यानंद राय- राज्‍यमंत्री, गृह मंत्रालय
17. रतन लाल कटारिया- राज्‍यमंत्री, जलशक्ति मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
18. वी मुरलीधरन - राज्‍यमंत्री, विदेश मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय
19. रेणुका सिंह - जनजातीय मंत्रालय
20. सोम प्रकाश - राज्‍यमंत्री, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
21. रामेश्‍वर तेली- राज्‍यमंत्री, खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्रालय
22. प्रताप चंद्र सारंगी - राज्‍यमंत्री, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, पशुपालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य विभाग
23. कैलाश चौधरी- राज्‍यमंत्री, कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
24. देबाश्री चौधरी- राज्‍यमंत्री, महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्रालय

Trending news