क्वीन एलिजाबेथ और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी से ज्यादा पावरफुल हैं निर्मला सीतारमण - फोर्ब्स
Advertisement
trendingNow1609382

क्वीन एलिजाबेथ और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी से ज्यादा पावरफुल हैं निर्मला सीतारमण - फोर्ब्स

 निर्मला सीतारमण की ताकत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंड्रा आर्डेन तक की रैंकिंग उनसे नीचे है. 

क्वीन एलिजाबेथ और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी से ज्यादा पावरफुल हैं निर्मला सीतारमण - फोर्ब्स

केंद्रीय वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण की धमक पूरी दुनिया को दिखने लगी है. बिजनेस में दुनिया की सबसे प्रचलित मैगजीन फोर्ब्स ने कहा है कि निर्मला सीतारमण इंग्लैंड की क्वीन एलीजाबेथ- 2 और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से ज्यादा पावरफुल हैं. हाल ही में जारी फोर्ब्स वर्ल्ड्स 100 मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में निर्मला सीतारमण को 34वें पायदान पर रखा गया है, जबकि क्वीन एलिजाबेथ और इवांका उनसे निचले पायदान पर हैं.

जारी रैंकिग के अनुसार, क्वीन एलिजाबेथ-2 को 40वां स्थान मिला है, जबकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को 42वें स्थान पर रखा गया है. निर्मला सीतारमण की ताकत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंड्रा आर्डेन तक की रैंकिंग उनसे नीचे है. 

जानकार केंद्रीय वित्त मंत्री के इस पायदान पर काबिज होने के भारत की विश्व में धमक से जोड़कर भी देख रहे हैं. वैश्विक मामलों में भारत का पक्ष और अंतरराष्ट्रीय ताकत से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि घरेलू मामलों में अभी भी वित्त मंत्री को विभिन्न मुद्दों पर किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है. मसलन, पिछले कुछ महीनों में जीडीपी के गिरने और अर्थव्यवस्था के धीमे चलने की वजह से विपक्षी खेमा उन्हें घेरता रहा है. 

निर्मला सीतारमण के अलावा फोर्ब्स में अपनी जगह बनाने वाले भारतीयों में रोशनी नाडार मल्होत्रा और किरण मजूमदार शॉ भी हैं. फोर्ब्स लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका ब्योन्से और टेलर स्विफ्ट को भी जगह मिली है. जानी मानी टेनिस प्लेयर सेनेना विलियम्स और पर्यावरण अधिकारों में हाल ही में चर्चा में आई ग्रेटा थूनबर्ग को भी स्थान मिला है.

Trending news