Noida Airport: सितंबर तक ATC टावर रेडी और जनवरी से कमर्शल प्लेन की लैंडिंग; फिक्स हुई नोएडा एयरपोर्ट की डेडलाइन
Advertisement
trendingNow12312860

Noida Airport: सितंबर तक ATC टावर रेडी और जनवरी से कमर्शल प्लेन की लैंडिंग; फिक्स हुई नोएडा एयरपोर्ट की डेडलाइन

Noida International Airport Update: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी टावर का काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही अगले साल जनवरी में कमर्शल प्लेन हवाई अड्डे पर लैंडिंग करने लगेंगे. 

Noida Airport: सितंबर तक ATC टावर रेडी और जनवरी से कमर्शल प्लेन की लैंडिंग; फिक्स हुई नोएडा एयरपोर्ट की डेडलाइन

Noida International Airport News: दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्दी से जल्दी चालू करवाने के लिए योगी सरकार गंभीरता से लगी हुई है. प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस साल दिसंबर तक हर हाल में एयरपोर्ट पर कमर्शन एक्टिविटी शुरू करवाएं. उन्होंने अफसरों के साथ निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया और काम में तेजी लाने को कहा. 

सितंबर तक बन जाएगा एटीसी टावर

समीक्षा बैठक के दौरान, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि अनुबंधकर्ता टाटा प्रोजेक्ट्स एटीसी भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने पर काम कर रहा है. इस साल अगस्त तक भवन को एटीसी उपकरण स्थापना के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को सौंप दिया जाएगा और स्थापना का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा.

बनाए जा रहे हैं टर्मिनल भवन

अफसरों ने चीफ सेक्रेटरी को बताया कि फिलहाल हवाई पट्टी और एप्रन (विमानों की पार्किंग) पर इलेक्ट्रिक विद्युतीकरण का काम चल रहा है. हवाई पट्टी के पास ग्लाइड पाथ एंटीना और लोकलाइजर समेत नेविगेशन उपकरण पहले ही लगाए जा चुके हैं. टर्मिनल भवन में आगे का हिस्सा और छत का काम प्रगति पर है. 

चार चरणों में पूरा होना है काम

मुख्य सचिव का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब हवाई अड्डा का विकास करने वाली यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) ने एयरपोर्ट पर कमर्शल ऑपरेशन की तारीख 29 सितंबर, 2024 से बढ़ाकर अप्रैल, 2025 कर दी है. YIAPL असल में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की विशेष उद्देश्यीय इकाई यानी स्पेशल पर्पज व्हीकल है, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास पर काम कर रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट 4 चरणों में पूरा होना है, जिसमें फिलहाल पहले चरण पर काम चल रहा है. 

(एजेंसी भाषा)

Trending news