Ruchi Soya: अब पंतजलि फूड्स के नाम से जानी जाएगी रुचि सोया, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow11149469

Ruchi Soya: अब पंतजलि फूड्स के नाम से जानी जाएगी रुचि सोया, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) ने कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) करने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद रुचि सोया के स्टॉक प्राइस में 8 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई वाली रुचि सोया (Ruchi Soya) इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि वो पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited) के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सबसे बेहतर तरीके का मूल्यांकन करेगी. साथ ही कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) करने का फैसला भी किया गया है.

  1. रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूडस रखा जाएगा
  2. कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने दी मंजूरी
  3. कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की उछाल

रुचि सोया के FPO ने जुटाए 4,300 करोड़ रुपये

रुचि सोया ने हाल में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. रुचि सोया ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड मेंबर्स की रविवार को हुई बैठक में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सबसे बेहतर तरीके का मूल्यांकन करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी.

ये भी पढ़ें- चार्ट बनने के बाद कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर भी मिलेगा रिफंड! IRCTC ने बताया तरीका

कंपनी का नाम बदलने का लिया फैसला

बोर्ड ने कंपनी के अधिकारियों को प्रस्तावित सौदे के नियमों और शर्तों पर बातचीत करने, उसे अंतिम रूप देने और अंजाम तक पहुंचाने के लिए अधिकृत किया. बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड या कोई अन्य रखने का फैसला भी किया है.

बाबा रामदेव ने की थी ये घोषणा

बाबा रामदेव ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अगले कुछ महीनों में पतंजलि आयुर्वेद अपने सभी खाद्य कारोबार रुचि सोया को जोड़ेगी. पतंजलि आयुर्वेद गैर-खाद्य, पारंपरिक चिकित्सा और वेलनेस क्षेत्र में काम करेगी. पतंजलि समूह ने दिवाला प्रक्रिया के जरिए 2019 में रुचि सोया का 4,350 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था.

कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की उछाल

रुचि सोया के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड करने की मंजूरी के बाद रुचि सोया के स्टॉक प्राइस में 8 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को 999 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. शुक्रवार को रुचि सोया के शेयर 925 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बाबा रामदेव की योजना अब रुचि सोया के ब्रांड को रीनेम और रीब्रांड करने की है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news