लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये रहा आज का भाव
Advertisement
trendingNow1528654

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये रहा आज का भाव

पेट्रोल-डीजल के रेट में सोमवार को आई तेजी के बाद मंगलवार को भी भाव में बढ़ोतरी हुई. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के रेट में तेजी देखी गई. दिल्ली समेत चारों महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ.

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये रहा आज का भाव

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के रेट में सोमवार को आई तेजी के बाद मंगलवार को भी भाव में बढ़ोतरी हुई. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के रेट में तेजी देखी गई. दिल्ली समेत चारों महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.17 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को डीजल की कीमत में 9 से 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. इसी के साथ दिल्ली में डीजल 66.20 रुपये के स्तर पर देखा गया. पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा में पेट्रोल में करीब 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी.

आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.17 रुपये, 76.76 रुपये, 73.22 रुपये और 73.84 रुपये के स्तर पर आ गए. दूसरी तरफ डीजल के भाव में 9 से 10 पैसे की तेजी आई. इस तेजी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भाव क्रमश: 66.20 रुपये, 69.34 रुपये, 67.93 रुपये और 69.95 के स्तर पर देखे गए. एनसीआर के गुरुग्राम में पेट्रोल 71.39 रुपये और नोएडा में 70.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.17 ₹66.20
मुंबई ₹76.76 ₹69.34
कोलकाता ₹73.122 ₹67.93
चेन्नई ₹73.84 ₹69.95
नोएडा ₹70.88 ₹65.32
गुरुग्राम ₹71.39 ₹65.40

घरेलू तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नई दरों सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर प्रभावी हो जाती हैं. तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं. इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है. इसके अलावा रुपये और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है.

Trending news