Trending Photos
दिल्ली: Petrol Price 27 February 2021 Update: महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है. तीन दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की गई है. आज की कीमतों से पहले देश में पेट्रोल-डीजल पहले कभी इतना महंगा नहीं बिका. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर दूसरी सेवाओं पर भी पड़ता है.
दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 91 रुपये प्रति लीटर का भाव पार कर गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर है जो कि एक अब तक का सबसे ज्यादा है. मुंबई में भी पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 97.47 प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल आज 91.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में पेट्रोल का भाव 93.17 रुपये प्रति लीटर है.
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 90.93 91.17
मुंबई 97.34 97.47
कोलकाता 91.12 91.35
चेन्नई 92.59 93.17
इस साल में अब तक 26 बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं. इसी साल 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपये प्रति लीटर थी जो कि अब 91 रुपये को भी पार कर गई है. कुल मिलाकर पेट्रोल 7 रुपये 46 पैसे तक बढ़ गई है.
पेट्रोल के बाद अब डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की बात करते हैं. मुंबई में डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है, जो कि अब तक का सबसे महंगा रेट है. दिल्ली में डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में रेट 84.35 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल का भाव 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 81.32 81.47
मुंबई 88.44 88.60
कोलकाता 84.20 84.35
चेन्नई 86.31 86.45
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi के नेतृत्व की कायल हुई दुनिया, अब ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा International Award
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस मोदी सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है. इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जैसे सर्दी का मौसम खत्म होगा वैसे ही तेल की कीमतों में गिरावट आ जाएंगी. धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ती कीमतों का असर भी तेल की कीमतों पर पड़ता है. पेट्रोलियम मंत्री के दावे अपनी जगह हैं लेकिन फिलहाल रिकॉर्ड कीमत ने आम आदमी की जिंदगी मुहाल कर दी है.
LIVE TV: