Advertisement
trendingPhotos1550393
photoDetails1hindi

Share Market: अडानी पर आई रिपोर्ट के बाद से बाजार में उथल-पुथल, गिरावट के बाद दिखी रिकवरी, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद

Stock Market: पहले हाफ में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार करते हुए देखे गए. हालांकि दूसरे हाफ में बाजार में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिली और आखिर में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. इसके साथ ही आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.

1/6

2/6

सेंसेक्स का पिछला बंद 59330.90 था. इसके बाद आज सेंसेक्स ने 59101.69 के स्तर पर ओपनिंग दी. सेंसेक्स ने शुरुआत गिरावट में देने के बाद 58699.20 तक का निचला स्तर छुआ. इसके बाद सेंसेक्स में रिकवरी भी देखने को मिली. सेंसेक्स ने आज 59644.24 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 169.51 अंक (0.29%) की तेजी के साथ 59500.41 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा के मुताबिक, आज के बाजार को अगर समझा जाए तो हमें उन जरूरी चरणों को समझना  होगा जहां बाजार भागीदार बिना भावुक हुए मनी मैनेजमेंट  का इस्तेमाल करते हुए अपनी पोजिशन को क्रिएट करते हैं, एवरेज करते हैं, हेज करते हैं. निफ्टी के लिए ऐसा ही एक डिफेंसिव लेवल था. 17604।, 17604 के सेंटर से डाउनसाइड की सपोर्ट 17472  और अपसाइड 17774  ये निफ़्टी की एक रेंज जान पड़ती थी. हमने अपनी रिसर्च में इन लेवल्स का जिक्र किया है और यह भी कि बड़े मूव के लिए मार्केट भागीदार बैंकिंग स्टॉक्स और आईटी स्टॉक्स के मूवमेंट का अंदाजा लेंगे. 

निफ्टी बैंक के लिए एक बड़ी रेंज 39920  से 41963 भी हमने अपनी रिसर्च पब्लिक व क्लाइंट्स के साथ साझा की हुई है। आज मार्केट में कुछ ऐसा ही हुआ. 17472  की सपोर्ट के पास 17446  का लो बनाता हुआ निफ्टी पहले आधे घंटे में ही 17709  तक रिकवर होता है और फिर आती है तेज़ बिकवाली. बिकवाली की बड़ी वजह बैंकिंग स्टॉक्स का कमजोर पड़ना, मेटल स्टॉक्स का साथ न देना माना जा सकता है. गिरने वाले स्टॉक्स चार चार प्रतिशत तक डाउन थे जबकि चढ़ने वाले तीन स्टॉक्स लगभग 3 % की तेजी दिखा रहे थे.   

उन्होंने कहा, ठीक 2 बजे मार्केट ने तय किया कि सभी सेल ऑर्डर्स  को बायर्स संचित कर लेंगे. हमने चार्ट्स पर देखी एक बड़ी रिकवरी. बैंक निफ़्टी 39469  से रिकवर  होता हुआ 40462  तक रिकवर होता है और मार्किट अपने जरूरी लेवल  से सपोर्ट लेता हुआ 44  पॉइंट्स के गेन के साथ निफ्टी 50,328 पॉइंट्स  के गेन के साथ निफ्टी IT और 42  points  के गेन के  साथ निफ्टी बैंक क्लोज हो जाता है. मार्केट कैसा रहेगा आने वाले वक़्त में ? तो इसका जवाब है - बहुत परिवर्तनशील. बायर्स सपोर्ट के पास कभी भी प्रकट हो जाते हैं और हंट करते हैं सेलर्स के स्टॉपलॉस  को और बिक्री बाधा के पास एक बड़ी सेलिंग के साथ उभरकर आते हैं जिसका बिक्री बाधा के पास विरोध ही नहीं कर रहे. इन सबके चलते मार्किट में 300 पॉइंट्स अप  या 300 पॉइंट्स डाउन की एक रेंज  बनने की संभावना बनती है. 

बाय          सेल    नेट वैल्यू FII 10904.18 17696.98 -6792.80 DII 11487.01 5974.38 5512.63              टोटल = -1280.17 *NSE डेटा के मुताबिक

3/6

वहीं निफ्टी में भी आज शुरुआत गिरावट के साथ हुई. निफ्टी का पिछला बंद 17604.35 रहा. आज निफ्टी ने नुकसान के साथ 17541.95 अंक पर ओपनिंग दी. इसके बाद निफ्टी ने 17405.55 का आज लो लगाया. वहीं निफ्टी का आज का हाई 17709.15 रहा. आखिर में निफ्टी ने हरे निशान में क्लोजिंग दी. निफ्टी ने 44.60 अंक (0.25%) की तेजी के साथ 17648.95 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

Adani Stock: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत का पहला दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. 30 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में पहले हाफ में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार करते हुए देखे गए. हालांकि दूसरे हाफ में बाजार में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिली और आखिर में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. इसके साथ ही आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.

 

4/6

वहीं आज अडानी ग्रुप के 4 शेयरों में बैक-टू-बैक लोअर सर्किट लगा है, जबकि अन्य शेयरों पर दबाव देखने को मिला. दूसरी तरफ गौतम अडानी समर्थित समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों पर 418 पन्नों की प्रतिक्रिया जारी की, जबकि यूएस-आधारित फर्म ने पलटवार भी किया है.

 

5/6

बता दें कि अडानी का 20,000 करोड़ रुपये का FPO भी फोकस में है. समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 27 जनवरी को एफपीओ लॉन्च किया और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 3112 और 3276 रुपये प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर रखा गया है.

6/6

वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में Adani Enterprises, Bajaj Finance, UltraTech Cement, Bajaj Finserv, HCL Technologies रहे. इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर्स में Power Grid Corporation, JSW Steel, Bajaj Auto, Larsen and Toubro, IndusInd Bank शामिल रहे. वहीं Capital Goods, Metal, Power, Oil & Gas आज 1-5 फीसदी डाउन रहे. इसके अलावा आईटी सेक्टर हरे निशान में दिखा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़