किसानों के लिए खुशखबरी है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए हमेशा ही प्रयास करती रहती है. इसी क्रम में अब हरियाणा सरकार किसानों की इनकम डबल (PM Kisan Benefits) करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) योजना शुरू की है. इसके तहत किसानों को कई सुविधाएं दी जाएंगी.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड, मोदी सरकार (Modi Government) की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह ही है. इसमें अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. इतना ही नहीं, इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.
सरकार किसानों की मदद के लिए धरातल पर काम कर रही है. बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा. कई लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दुधारु पशु हैं और इनकी टैगिंग की जा रही है. आइए जानते हैं सरकार की इस खास योजना के बारे में.
ये भी पढ़ें- रेल टिकट बुकिंग करते समय मिलेगी कन्फर्म लोअर बर्थ! IRCTC ने बताया तरीका, जानें प्रोसेस
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! पेंशन नियम में हुआ रिवीजन, जानिए किसे मिलेगा फायदा