PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव! अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा पैसा, फटाफट करें अपडेट
Advertisement
trendingNow11104073

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव! अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा पैसा, फटाफट करें अपडेट

PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि योजना (PM KISAN) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. पीएम किसान योजना में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव का असर किसानों पर पड़ेगा. दरअसल, किसानों से एक बड़ी सुविधा छीन ली गई है.

PM Kisan Latest News

नई दिल्ली: PM Kisan Yojanaप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में नए साल के पहले दिन 10वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं. अब सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में बड़ा बदलाव किया जिसका असर 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों पर पड़ेगा. दरअसल, अब किसानों को अगली किस्त के लिए कई डॉक्यूमेंट अपडेट करने होंगे, वरना उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी. इसके अलावा किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाली एक बड़ी सुविधा भी छिन गई है. 

  1. पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव 
  2. अब किसानों को नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा 
  3. करोड़ों किसानों पर पड़ेगा असर 

पीएम किसान में हुआ बड़ा बदलाव

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव किया है. अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस, आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी पैसा आया या कब आया है आदि खुद चेक कर सकते थे. लेकिन, अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब तक कोई भी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था. लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये ये स्टेटस नहीं देख सकेंगे. अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- करोड़ों यूजर्स को UIDAI का तोहफा! आधार से जुड़े काम होंगे आसान, जानिए सरकार की तैयारी

आखिर क्यों हुआ बदलाव

हालांकि, इससे किसानों पर असर जरूर पड़ेगा. पहले किसान मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने में आसानी होती थी जिससे नुकसान भी हो रहे थे. दरअसल, बहुत से लोग किसी भी मोबाइल नबंर से स्टेटस चेक कर लेते थे और कई बार दूसरे लोग जानकारियां ले लेते थे. इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए सरकार ने ये बाद फैसला लिया है. इसके अलावा पहले ही इस योजना में केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया गया है. 

जानिए इसके प्रोसेस

1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में 'ईकेवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें
2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.
3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं.
4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा! सरकार दे रही 10,000 रुपये एडवांस, ऐसे उठाएं फायदा

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें 

1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

अब ये डॉक्यूमेंट्स देना अनिवार्य 

इस योजना के तहत अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य (Ration Card Mandatory) होगा. इसके अलावा इसका पीडीएफ भी अपलोड करना होगा. अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता समाप्त हो गई है. अब डॉक्‍यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे पीएम किसान योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा खत्म होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा.

क्या है पीएम किसान योजना 

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये सीधे किसान के खाते में भेजी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. इसके तहत किसानों के खाते में 10 किस्त भेजी जा चुकी है. अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news