PM Kisan: 10वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां जानिए आपको मिलेंगे या नहीं 2000 रुपये
Advertisement

PM Kisan: 10वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां जानिए आपको मिलेंगे या नहीं 2000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में अगली यानी 10वीं किस्त डाली जाने वाली है. लेकिन कुछ किसानों की किस्त अटक सकती है. फटाफट नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम.

 

PM Kisan: 10वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां जानिए आपको मिलेंगे या नहीं 2000 रुपये

नई दिल्ली: PM Kisan 10th Installment Update: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 10वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन, कुछ किसानों की खुशी पर ग्रहण लग सकता है. दरअसल, कई किसानों के आवेदन में दिक्कत है जिसकी वजह से उनकी किस्त अटक सकती है.

  1. दिसंबर में किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये
  2. नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम
  3. अब किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है

अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त पहुंच चुकी है. सरकार ने 10वीं किस्त जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस दिन 10वीं किस्त जारी की जाएगी और आपके किस्त का स्टेटस क्या है. 

करोड़ों किसानों के आवेदनों में गलतियां

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाखों किसानों के आवेदनों में गलतियां हैं. इन गलतियों को दुरुस्त किया जाना है. इसके अलावा कई किसानों के ट्रांजैक्शन पहले ही फेल हो चुके हैं. वहीं, कई किसानों का आवेदन पहले ही लेवल पर रद्द किया जा चुका है. ऐसे में, इन किसानों को पीएम किसान योजना की अगली यानी 10वीं किस्त नहीं मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें- फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानिए कैसे होगा कैलकुलेशन

चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस 

अगर आपने भी 'PM Kisan' स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप भी इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. 
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  10 साल की लड़की ने शुरू किया बिजनेस, एक महीने में कमा लिए 1 करोड़ से ज्यादा! जानिए कैसे

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें 

1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इसी के साथ आपको बता दें कि अगली किस्त यानी 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक आ सकती है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news