PNB स्कैम: मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, प्रत्यर्पण के लिए अब क्या करेगी मोदी सरकार?
topStories1hindi491053

PNB स्कैम: मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, प्रत्यर्पण के लिए अब क्या करेगी मोदी सरकार?

मेहुल चौकसी ने एंटीगा हाईकमीशन में भारतीय पासपोर्ट को जमा करा दिया है.

  • भारत प्रत्यपर्ण से बचने के लिए मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता
  • मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए भारत सरकार को उठाना होगा दूसरा तरीका
  • मेहुल चौकसी ने एंटीगा हाईकमीशन में भारतीय पासपोर्ट को जमा करा दिया है

Trending Photos

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपए का घोटाला करके भारत से भाग चुका कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है. इसके साथ ही मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यपर्ण की कोशिशों को झटका लगा है. मेहुल चौकसी ने एंटीगा हाईकमीशन में भारतीय पासपोर्ट को जमा करा दिया है. पासपोर्ट नंबर जेड 3396732 कैंसिल्ड बुक्स के साथ जमा कराया गया है. नागरिकता छोडने के लिए 177 यूएस डालर का ड्राफ्ट भी जमा कराया है. अब देखना होगा कि मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार कौन सा रास्ता अख्तियार करती है.


लाइव टीवी

Trending news