Post Office खाताधारकों को झटका! कैश निकालने, जमा करने पर अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
Advertisement

Post Office खाताधारकों को झटका! कैश निकालने, जमा करने पर अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

India Post Payment Banks के खाताधारकों को अब कैश निकालने और जमा करने के लिए भी चार्ज देना होगा. हालांकि ये चार्ज फ्री लिमिट के बाद ही लगाए जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Post Office खाताधारकों को झटका! 1 अप्रैल से लागू होंगे ये नए चार्ज

नई दिल्ली: India Post Office में अगर आपका खाता है तो ये खबर आपको निराश कर सकती है. India Post Payment Banks ने अब कैश जमा करने, कैश निकालने पर चार्ज लगा दिया है. नए चार्ज 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगे. अकाउंट टाइप के हिसाब से चार्जेस भी अलग अलग हैं, इसे एक-एक करके समझते हैं. 

बेसिक सेविंग अकाउंट पर चार्ज

महीने में 4 बार कैश निकालने पर कोई चार्ज नहीं है, इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 25 रुपये या कुल निकाली गई राशि का 0.50 परसेंट चार्ज लगेगा. हालांकि कैश जमा करने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. आप कितना भी चाहें कैश डिपॉजिट करवा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- SBI ने फिर जारी किया अलर्ट, फर्जी लिंक और एसएमएस खाली कर सकता है आपका खाता

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट पर चार्ज

बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा अगर आपके पास सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट है तो इसमें आप 25,000 रुपये हर महीने निकाल सकते हैं, तबतक कोई चार्ज नहीं लगेगा, इसके बाद हर निकासी पर न्यूनतम 25 रुपये या फिर कुल निकाली गई राशि का 0.50 परसेंट चार्ज लगेगा. कैश डिपॉजिट अगर महीने में 10,000 रुपये तक करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा, इसके बाद न्यूनतम 25 रुपये हर डिपॉजिट पर या फिर 0.50 परसेंट कुल वैल्यू का चार्ज देना होगा.

AePS अकाउंट पर भी चार्ज

आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (Aadhaar Enabled Payment System) पर भी आपको चार्ज देना पड़ेगा. IPPB (India Post Payment Banks) के नेटवर्क पर अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन पूरी तरह फ्री हैं. नॉन आईपीपीबी नेटवर्क पर एक महीने में तीन ट्रांजैक्शन फ्री हैं. इसमें कैश जमा करना, कैश निकालना और मिनी स्टेटमेंट निकालना शामिल है. 

कितना लगेगा AePS अकाउंट पर चार्ज

AePS में फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा. लिमिट के बाद कैश जमा करने पर सभी ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये लगेंगे. कैश निकालने पर भी चार्ज 20 रुपये है. मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको 5 रुपये देने होंगे. अगर लिमिट खत्म होने के बाद फंड ट्रांसफर करते हैं तो ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 परसेंट चार्ज लगेगा. जो कि न्यूनतम 1 रुपये आर अधिकतम 20 रुपये होगा. इन सभी चार्जेस पर बाद में GST और सेस भी लगाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- हवाई यात्रा होगी सस्ती! जिस सर्विस का इस्तेमाल नहीं, उसके लिए चार्ज नहीं, DGCA का निर्देश

LIVE TV

Trending news